तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 25 अगस्त 2023 : देवांगन समाज राजनैतिक मंच दुर्ग संभाग द्वारा दिनांक 23अगस्त 2023 बुधवार को भा ज पा प्रदेश संगठन के शीर्षस्थ प्रमुखों से रायपुर में भेंट कर आगामी विधान सभा के लिए टिकट की मांग की गई। इस भेंट में भा ज पा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, नारायण चंदेल एवम् ओम माथुर से भेंट कर उन्हे बायो डाटा सौंपा गया।
वैशाली नगर विधान सभा से भिलाई के जाने माने समाज सेवी, उद्यमी एवम् विधिक सलाहकार प्रेमचंद देवांगन ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र से मनोहर देवांगन समाज सेवी द्वारा बायो डाटा सौंपा गया, दिनेश देवांगन पूर्व सभापति दुर्ग नगर निगम द्वारा दुर्ग विधान सभा चुनाव हेतु अपनी दावेदारी के लिए बायो डाटा सौंपा गया तथा गुण्डरदेही विधान सभा क्षेत्र से पोषण लाल देवांगन अध्यक्ष सरपंच संघ बालोद जिला, द्वारा बायो डाटा प्रस्तुत किया गया। भा ज पा के संगठन प्रमुखों से चर्चा करते हुए देवांगन समाज राजनैतिक मंच दुर्ग संभाग के मुख्य संयोजक पुरानिक राम देवांगन ने बताया कि ये सभी दावेदार पार्टी के निष्ठावान एवम् समर्पित कार्यकर्ता हैं तथा इनकी पकड़ क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक बनी हुई है। चूंकि दुर्ग संभाग से अब तक भा ज पा द्वारा समाज को समुचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है, अतः पार्टी के संगठन प्रमुखों के संज्ञान में यह बात लाया गया है।
इस अवसर पर उपस्थित सामाजिक प्रमुखों में पुरानिक राम देवांगन अध्यक्ष दुर्ग जिला देवांगन समाज, प्रेमचन्द देवांगन, पोषण लाल देवांगन, मनोहर देवांगन, दिनेश देवांगन, राजेन्द्र लिमजे, राकेश देवांगन, नत्थूलाल देवांगन प्रमुखत: उपस्थित थे।