तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 28 अगस्त 2023 : भिलाई की केशर देवांगन ने गोवा में आयोजित “वेस्ट जोन कराटे चैम्पियनशिप -2023” प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने विगत 25 अगस्त को मनोहर पर्रिकर इंडोर स्टेडियम मझगांव, गोवा में आयोजित कराटे चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। उन्हें 16-17 उम्र वर्ग के 66 किग्रा महिला वर्ग में यह सफलता मिली है। उनके प्रशिक्षक अभिषेक टंडन हैं। उल्लेखनीय है कि प्रगति नगर रिसाली स्थित परमेश्वरी भवन में कराटे का प्रशिक्षण नियमित रूप से दिया जा रहा है। केशर देवांगन अवधपुरी रिसाली निवासी चंदूसर की पुत्री, रामानंद देवांगन की पोती एवं श्रवण देवांगन की नातिन है।
केशर देवांगन की उपलब्धि पर देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन एवं सभी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।