तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 05 सितम्बर 2023 : नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा राजस्व वसूली सहित अन्य सौपे गये कार्यो में गुणवत्तायुक्त प्रदर्शन दिखाए।राजस्व वसूली को बेहतर बनाने के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता द्वारा राजस्व विभाग कक्ष क्रमांक 2 में समस्त राजस्व उपनिरीक्षक,सहायक राजस्व निरीक्षक के अलावा नगर निगम में टैक्स कलेक्शन करने वाली संस्था स्पैरो सॉफ्टेक कम्पनी के मैनेजर और उनके टैक्स कलेक्टरों की राजस्व वसूली की समीक्षा की गई।बैठक के दौरान समस्त आर एस आई,एआरआई एवं टैक्स कलेक्टरों को डिमांड बिल हर बकायादार को जारी करने की बात कही एवं प्रत्येक एआईआई एवं टैक्स कलेक्टर हर घरों में जाये और उन्हें डिमांड बिल के साथ साथ टैक्स की राशि जमा करने हेतु कहें।प्रतिदिन वसूली का टैक्स कलेक्टरों को टारगेट दिया गया है वह हर दिन 60 से 70 घरों जाये और उनसे टैक्स पटाने हेतु कहे।और उसकी जानकारी प्रतिदिन अपने रजिस्टरों में नोट करें, उसके पश्चात स्पैरो मैनेजर व टैक्स कलेक्टरो की प्रतिदिन शाम 5 बजे उनके द्वारा किये गए कार्यो की और उनके द्वारा किया संग्रहित टैक्स की राशि की समीक्षा कर टैक्स की राशि जिसकी टैक्स कलेक्टर के द्वारा कम राशि होगी उन पर कार्रवाही प्रस्तावित की जाएगी।उन्होंने कहा सभी राजस्व कार्यो में गुणवत्तायुक्त बेहतर प्रदर्शन करें,जानकारी के मुताबिक दुर्ग नगर निगम द्वारा इस वर्ष पिछले वर्ष की डिमांड में बढ़ोतरी कर 22 करोड़ रुपए डिमांड है।चालू माह में तीन करोड़ वसूली किये जाने का लक्ष्य आज की बैठक में एआरआई और स्पैरो कंपनी के मैनेजरों और उनके कलेक्टरों को दिया गया है।और प्रतिदिन उनके द्वारा किये गए वसूली की समीक्षा भी किया जाएगा ताकि टैक्स वसूली में अधिक से अधिक किया जा सके,बैठक के दौरान राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने निर्देश देते हुए कहा कि आईएसआई व एआरआई की टीम गठित की जाएगी।तथा समस्त बड़े बकायादारों से वसूली कर टैक्स वसूली में बढ़ोतरी की जायेगी,वसूली में प्रगति लाने व आय बढ़ाने पर दिया जोर। बैठक में सहायक राजस्व योगेश सूरे,संजय मिश्रा के अलावा स्पैरो के टीम अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहें।