Breaking News :

  • December 28, 2024

नागालैंड मे आयोजित रणजी ट्रॉफी क्रिकेट फिटनेस कैंप कोच के रूप मे छत्तीसगढ़ दुर्ग रेलवे कॉलोनी की बेटी शयला आलम का चयन

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 06 सितम्बर 2023 : आज दिनांक 6 सितम्बर 2023 को छत्तीसगढ़ दुर्ग रेलवे कॉलोनी मे रहने वाली बेटी शयला आलम को नागालैंड क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा रणजी ट्रॉफी आयोजित खेल मे भाग लेने वाले सीनियर पुरुष टीम की 10 दिनों तक फिटनेस कैंप मे कोच के रूप मे चयन हुआ है l शयला आलम पहली महिला है जो सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम को पावर ट्रेनिंग व मैक्स इस्ट्रेनथ प्लयेमेट्रीक्स स्पीड एडुरंस पे फोकस करवाएंगी साथ ही वे प्रेहब और रिकवरी मे भी ध्यान देंगी l दुर्ग रेलवे कॉलोनी की बेटी शयला आलम छत्तीसगढ़ की पहली महिला है जो ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रमाणित इस्ट्रेनथ और कंडीशंनिंग कोच है l BCCI / NCA द्वारा क्वालीफाई लेवल-1 कोच है पुरे भारत देश मे सिर्फ 3 ही महिलाएं है जिसने एग्जाम क्लियर किया है जिसमे शयला आलम 75% से अधिक परसेंटेज लाकर 140 मे से पांचवा स्थान प्राप्त किया साथ ही वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की भी कोच रही है l अब तक वह अंडर -15 गर्ल्स BCCI / NCA हाई परफॉरमेंस कैंप के लिए इस्ट्रेनथ एंड कंडीशन कोच के रूप मे काम किया है l शयला आलम ने बताया है की वह BCCI अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी सीनियर महिला टीम मे भी असाइनमेंट किया है l महिला होने के नाते शयला आलम पुरुष वर्ग के लिए काम कर रही है पुरे भारत देश मे शायद ही कोई महिला ने सीनियर स्टेट टीम कैंप मे चयन किया होगा l

Read Previous

महापौर-आयुक्त ने निगम अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

Read Next

न्यायिक आवासीय कॉलोनी का उद्घाटन भिलाई-03 में

error: Content is protected !!