Breaking News :

  • December 28, 2024

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ आगाज

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 12 सितम्बर 2023 : आज जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जिले के ग्राम पंचायत पुरई के शासकीय शाला के क्रिडा प्रांगण में आयाजित किया गया। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विगत वर्ष की भांति छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन किया गया है। जिसमें गिल्ली- डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़ (लंगरची), कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भौरा, 100 मीटर दौड़ एवं लम्बीकूद , कुश्ती एवं रस्सीकूद एवं तीन आयु वर्ग में 0-18, 18-40 एवं 40$ से अधिक महिला/ पुरूष आयु वर्ग प्रतिभागी भाग लेगे विकासखण्ड धमधा, पाटन, दुर्ग एवं नगरीय क्लस्टर 384Û4 =1536 खिलाडी एवं 150 आफिशियल भाग ले रहे हैं। जिसमें 12  सितंबर 2023 को -18 एवं 40$ से अधिक महिला /पुरूष एवं 13 सितंबर 2023 को 18-40 आयु वर्ग के महिला / पुरूष की प्रतियोगिताएं सम्पंन होगी । आयोजन को सफल बनाने में शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग, पुलिस विभाग, नगर पंचायत, नगर पालिक निगम, खेल विभाग एवं अन्य विभागो सहित प्रेस मिड़िया सहयोग रहा।
आयोजन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पलता यादव, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, अध्यक्ष जनपद पंचायत देवेन्द्र देशमुख, क्रिडा अधिकारी विलियम लकड़ा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Read Previous

मुख्यमंत्री बघेल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभायात्रा में शामिल हुए

Read Next

निगम ने दुकान के सामने अतिक्रमण कर लगाए बोर्ड हटाकर जब्त किए

error: Content is protected !!