Breaking News :

  • December 28, 2024

यूनिवर्सल रेल मिल के फर्नेस विभाग में विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 18 सितम्बर 2023 : भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल फर्नेस विभाग में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया।सभी उपस्थित गण्यामन्य अतिथियों द्वारा सबकी कुशल कामना एवम सुरक्षा के लिए पूजा अर्चना की गई।पूजा अर्चना में मुख्य महाप्रबंधक अनीस सेनगुप्ता, महाप्रबंधक विशाल गुप्ता,संतोष ओसवाल,शिशिर शुक्ला राहुल श्रीवास्तव परविंदरसिंह, बी एन मुखर्जी,अमित अग्रवाल, सुनील यदु,दीपक खड़तकर, लूमेश ,हरिशंकर रविंदर, कृपाल, एम वी राव,रूपेंद्र, गौरव मानकर,प्रमोद एवं मिल के अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Read Previous

निगम के वाहन शाखा व फील्टर प्लान्ट में धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती

Read Next

जिला चिकित्सालय दुर्ग मे मनाया गया मरीज सुरक्षा सप्ताह

error: Content is protected !!