तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 18 सितम्बर 2023 : जिला चिकित्सालय दुर्ग मे 11 से 17 सितंबर 2023 की अवधि मे मरीज सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। उक्त अवधि में अस्पताल के कर्मचारियों, मरीज व उनके परिजनों को विभीन्न विषयो पर प्रशिक्षण दिया गया, मुख्य तौर पर मरीज के उपचार के दौरान होने वाली कमियो/ त्रटियो से बचने के लिये स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण प्रदाय किया गया जैसे कि नीडल प्रिक इंजरी से बचने के लिये विभागो मे रखी जाने वाली जाने वाली विशेष सावधानिया, अस्पताल मे उत्पन्न होने वाले जैव अपशिष्ट के सही पृथक्क्रण, संग्रहण एवं निपटान की जानकारी, अस्पताल के क्रिटिकल एरिया जैसे ओटी, आईसीयू, प्रसव कक्ष मे संक्रमण के खतरे से बचने के लिये जरुरी सावधानिया आदि विषयो पर अस्पताल के कर्मचारियो को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही साथ परिसर में अचानक आग लगने पर फायर एक्सटिंगशर को उपयोग मे लाने की सही विधि एवं आग लगने पर रखी जाने वाली सावधानियो पर विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया उपरोक्त के अलावा दवाओ की जानकारी, उपचार के दौरान अनावश्यक दवाओ के उपयोग से होने वाले नुकसान, व्यक्तिगत स्वच्छता विभागो मे मानक अनुरुप सफाई के नियम, वर्कप्लेस मैनेजमेंट जैस विषयों पर भी सामान्य जानकारी साझा की गयी।