Breaking News :

  • December 29, 2024

भारी बारिश में भी दो दिवसीय शिविर को मिला भरपूर प्रतिसाद

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 22 सितम्बर 2023 : नगर पालिका निगम के सीमा क्षेत्र अंतर्गत,निगम प्रशासन द्वारा आज ठाकरे भवन आदित्य नगर में स्वास्थ्य शिविर का द्वितीय दिन आज के शिविर में कुल 267 स्वच्छता दीदियों तथा सफाई मित्र का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,जिसमें रक्तचाप 55 लोगों की जांच किया गया 32 लोगों ने अपना शुगर जांच के अलावा 13 सफाई कर्मियों ने अपना थायराइड तथा हीमोग्लोबिन की जांच भी कराया, आज के शिविर में शहरी आजीविका मिशन के सामुदायिक संगठक अनु कसार, उषा साहू, रूपा बिजोरिया के द्वारा स्वनिधि योजना व्यक्तिगत ऋण समूह ऋण तथा समूह निर्माण के
के लिए उपस्थित कर्मियों को विस्तार पूर्वक जानकारी मुहिम कराई गई। शिविर में वार्ड पार्षद अमित देवांगन का विशेष सहयोग रहा। आयुष्मान कार्ड योजना के 29 लाभार्थी उपस्थित हुए, बीमा योजना के तहत 26 व्यक्ति लाभ लेना चाहते है, 10 महिलाओं को टिटनेस इंद्रधनुष योजना के अंतर्गत इंजेक्शन लगाया गया। आज के शिविर में 35 सफाई कर्मियों को हेल्थ कार्ड जारी किया गया जिसमें वह अपने स्वास्थ्य की जानकारी व्यवस्थित ढंग से रख पाएंगे। 53 कर्मियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर आवास एवं आस योजना की जानकारी प्राप्त की। शिविर में ए.पी.एम.कुलेश्वर चंद्राकर,मनीष यादव,राहुल मुराने, तोसन पांडे, डॉ.संदीप सोनी,दिव्या साहू ,सरिता साहू,कुलेश्वर बंधे,ज्योति,भावना, लक्ष्मी के अलावा आशुतोष ताम्रकार एवं आदि उपस्थित थे।

Read Previous

महिला समृद्धि सम्मेलनः मुख्यमंत्री ने दी 309.56 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात

Read Next

महिलाओं की हुनर ही बन रही उनकी पहचान

error: Content is protected !!