Breaking News :

  • December 30, 2024

राज्य स्तरीय सम्मलेन में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न नर्सिंग महाविद्यालयों का समागम

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 28 सितम्बर 2023 : भारतीय प्रशिक्षित नर्सिंग संगठन के तत्वाधान में प्रत्येक दो वर्ष में देश के प्रत्येक राज्य में छात्र नर्सिंग संगठन (एस. एन. ए.) का द्विवार्षिक सम्मलेन कराया जाता हे। छात्र नर्सिंग संगठन की स्थापना सन् 1929 में भारतीय प्रशिक्षित नर्सिंग संगठन के वार्षिक सम्मलेन के दौरान मद्रास में किया गया था। तभी से देश के प्रत्येक राज्य के प्रत्येक नर्सिंग विद्यालयों व महाविद्यालयों में छात्र नर्सिंग संगठन की इकाई की शुरुआत की गई। तत्पश्चात प्रत्येक दो वर्ष में यह सम्मेलन
कराया जाता रहा है। जिसमें राज्य अपितु संपूर्ण देश के नर्सिंग छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न गतिविधियों जैसे वैज्ञानिक शोध पत्र, तात्कालिक भाषण, निबंध, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पेंसिल स्केचिंग, बेस्ट एस. एन. ए. डायरी एवं नृत्य जैसी प्रतियोगिताओं का समावेश किया जाता है जिससे उनकी प्रतिभाओं को उड़ान प्रदान कर सकें । पूर्व में कोरोना काल के दौरान यह सम्मलेन सन्  2021 में ऑनलाइन कराया गया था जिसमें हमारे छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों से छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी प्रदान कर विजयी होकर राज्य स्तरीय छात्र नर्सिंग सम्मलेन में हमारे छत्तीसगढ़ राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर भी गौरान्वित किया। इस वर्ष भी भारतीय प्रशिक्षित नर्सिंग संगठन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के टी. एन. ए. आई. के सदस्यों क्रमश: अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) अभिलेखा बिसवाल, उपाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) श्रीलता पिल्लई, सचिव प्रो. (डॉ.) सिंधु ए.मेनन, कोषाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) डैसी अब्राहम, एस. एन. ए. परामर्श सलाहकार बीना आर. थॉमस, सभापति (नसिंग सेवा) सुशीला सिंह, सभापति (नर्सिंग शिक्षण) प्रो. (डॉ.) श्रीमिनी पिल्लई, सभापति (सार्वजनिक स्वास्थ्य अनुभाग) प्रो. (डॉ.) जया चक्रवर्ती आदि द्वारा राज्य स्तरीय छात्र नर्सिंग संगठन का 30वाँ द्विवार्षिक सम्मेलन का आयोजन दिनांक 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को किया जा रहा है। जिसमें राज्य के विभिन्न नर्सिंग महाविद्यालयों की प्राचार्या, उपप्राचार्या एवं अन्य शिक्षक- गणों का भी योगदान दिया जा रहा है एवं सभी को आमंत्रित किया गया है। इस सम्मेलन का आयोजन स्थल मुख्य रूप से भिलाई के पी. जी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग, हॉस्पिटल सेक्टर, सेक्टर-9, शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग (हुडको) एवं कलामंदिर (सिविक सेंटर) में है। सम्मेलन को सफल बनाने हेतु सभी इसमें निरंतर प्रयासरत हैं।

Read Previous

मोर मकान,मोर आस की लॉटरी 29 सितंबर 2023 को

Read Next

महापौर ने विशाल इंकलाब यात्रा के पहले शहीदो के पोते से पुष्पपुच्छ लेकर किया उनका स्वागत,की मुलाकात

error: Content is protected !!