तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 28 सितम्बर 2023 : आज इंकलाब यात्रा चौक चौराहों से रवाना होकर शहीद उद्यान तक रंग दे बसंती ग्रुप भिलाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आए हुए शहीद राजगुरु के भतीजे प्रशांत राजगुरु वशंज,शहीद राजगुरु और सुखदेव के परपोते विशाल वशंज, शहिद सुखदेव यात्रा में शामिल होने आए भिलाई सेंट्रल पार्क होटल में महापौर धीरज बाकलीवाल ने पुष्पपुच्छ लेकर स्वागत कर की सौजन्य मुलाकात की।इस मौके पर एमआईसी. दीपक साहू,पार्षद कुलेश्वर साहू,गुरप्रीत सिंह सहित आदि उपस्थित थे