Breaking News :

  • January 17, 2025

मोर मकान- मोर आस के पांचवे चरण में 25 परिवारों को मिला अपना पक्का आशियाना

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 29 सितम्बर 2023 : नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवास योजना मोर मकान मोर आस के तहत आज सेंट्रल लाइब्रेरी डाटा सेंटर में पांचवे चरण की लॉटरी निकली गई। लॉटरी की प्रक्रिया अध्यक्ष छग राज्य ग्रह भंडार व विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल,सभापति राजेश यादव,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,एमआईसी सदस्य, संजय कोहले,अनूप चंदनिया के विविध उपस्थिति में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा सभी आबंटित हितग्राहियो को विश्वास दिलाया गया कि आगामी 2 माह के भीतर में पोटियाकला तथा गणपति विहार के घरों की चाबियां हितग्राहियो को सौप दी जाएगी,बशर्त सम्पूर्ण हितग्राही अंशदान राशि जमा किया गया हो। विधायक अरुण वोरा ने मौजूद हितग्राहियों को पक्के आवास मिलने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराया,राज्य शासन की पहली प्राथमिकता का केंद्रबिंदु है।महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि आज दिनाँक तक कुल 199 परिवारों को आवास आबंटन किया जा चुका है।इसमें गणपति विहार में 61 आवास,पोतीयकला में 57 आवास,गोकुल नगर में 29 आवास,सरस्वती नगर में 27 आवास तथा माँ कर्मा बोरसी में 9 एवं फार्च्यून में 16 आवास शामिल है।इस दौरान सभापति राजेश यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हितग्राहियो से अनुरोध किया गया कि जल्द से जल्द आबंटन पत्र तथा ऋण की भी सुविधा मुहैया कराई जाती है।कार्यक्रम के अवसर पर नोडल अधिकारी दिनेश नेताम ने जानकारी में बताया कि हितग्राहियो द्वारा अंशदान की राशि 1 करोड़ 72 लाख नगर पालिक निगम दुर्ग के कोष में जमा किया जा चुका है।कार्यक्रम में सुडा द्वारा पदस्त विशेषज्ञ प्रीतेश वर्मा,दीपक संचेती,आशुतोष ताम्रकार,रामदास साहू,ललित साहू,नंदिनी यादव आदि मौजूद रहें।

Read Previous

महापौर ने विशाल इंकलाब यात्रा के पहले शहीदो के पोते से पुष्पपुच्छ लेकर किया उनका स्वागत,की मुलाकात

Read Next

मुख्यमंत्री ने सपरिवार गणपति जी की पूजा अर्चना की

error: Content is protected !!