Breaking News :

  • December 29, 2024

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर निगम परिसर में महापौर धीरज बाकलीवाल ने अर्पित की श्रद्धांजलि

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 02 अक्टूबर 2023 : नगर पालिक निगम। महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 119वीं जयंती मना रहा है।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा आज गांधी जयंती पर पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बापू को याद कर रहा है।इस मौके पर नगर निगम परिसर में महापौर धीरज बाकलीवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।इस अवसर पर लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,जलकार्य प्रभारी सजय कोहले,विद्युत विभाग प्रभारी भोला महोविया,स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर,राजकुमार नारायणी,पार्षद प्रेमलता साहू, माहेश्वरी ठाकुर,नजहत परवीन,एल्डरमेन कृष्णा देवांगन,हरीश साहू,जगमोहन ढीमर,नोडल अधिकारी दिनेश नेताम,राजेश पांडेय,प्रकाशचंद्र थवानी,आर के पालिया,हरिशंकर साहू,प्रकाश अहीर एवं अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।

Read Previous

मतदाताओं को किया जागरूक:मतदाता रैली निकालकर कहाँ मोर वोट मोर अधिकार,मोर जिम्मेदारी

Read Next

वाटर एड इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) और मुर्रा पंचायत ने

error: Content is protected !!