Breaking News :

  • December 29, 2024

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना,दुकानों के आवंटन के लिए पात्र एवं अपात्रों की सूची तैयार

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 06अक्टूबर 2023 : नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना अंतर्गत अग्रसेन चौक दुर्ग स्थित रिक्त दुकान कमांक 29 अनारक्षित वर्ग एवं सिकोला भाठा स्थित दुकान क्रमांक 25 दिव्यांग, अनारक्षित एवं बोरसी स्थित दुकान क्रमांक 44 अनुसूचित जाति के लिए दिनांक 22 अगस्त 2023 से 27 सितंबर 2023 तक आवेदन आंमत्रित किया गया था। जिसमें अग्रसेन चौक के लिए रूपलाल यादव आ, स्व,चेतन यादव निवासी – गिरधारी नगर दुर्ग एवं सिकोला भाठा के लिए भूपेन्द्र साहू आ० दिनेश साहू निवासी – सिकोला बस्ती दुर्ग एवं शत्रुहन वर्मा आ० भागवत वर्मा निवासी – वार्ड क्रमांक 15 नहर रोड एफ०सी०आई के पीछे दुर्ग व बोरसी के लिये अजय कोसरे आ० मोरध्वज कोसरे निवासी सतनामी पारा बोरसी वार्ड – कमांक 52 एवं श्री विजय कोसरे आ० मोरध्वज कोसरे निवासी सतनामी पारा बोरसी वार्ड क्रमांक 52 के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया है। पात्र / अपात्र आवेदको की सूची को प्रकाशित कर दावा आपत्ति आमंत्रित की जाती है। सूची का अवलोकन निगम कार्यालय बाजार विभाग सूचना पटल पर किया जा सकता है। जिस किसी को कोई आपत्ति हो तो दिनांक 4 अक्टूबर 2023 से 13 अक्टूबर 2023 तक 10 दिवस में कार्यालयीन अवधि में लिखित रूप से दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित अवधि पश्चात आपत्ति मान्य नही होगी।

Read Previous

जिला अस्पताल में निजी एम्बुलेंस के प्रवेश पर की गई कार्यवाही

Read Next

मुख्यमंत्री बघेल ने पाटन विधानसभा क्षेत्रवासियों को दी बड़ी सौगात

error: Content is protected !!