तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 22 अक्टूबर 2023 : नगर पालिक निगम में शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी पर निगम परिसर स्थित मां दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी का कार्यक्रम रखा गया।कार्यक्रम को विधि विधान से विशेष पूजा अर्चना कर हवन की गई!माता दुर्गा मंदिर में हवन पूजन सम्पन्न कर सुख समृद्धि की कामना की गई। हवन और पूर्णाहुति के बाद माता स्वरूप कन्याओं को भोजन कराया गया। हवन कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद थे।प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि के महापर्व पर नगर निगम परिसर में महाप्रसादि का आयोजन कर नव कन्याओं को भोज में आमंत्रित किया गया।प्रसाद वितरण में खीर,पुड़ी, हलवा इत्यादि बनाया गया था।प्रसाद ग्रहण कर निहाल हुए भक्त।कार्यक्रम में मौजूद कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,दुर्गेश गुप्ता,योगेश सूरे,शुभम गोईर,लता यादव,योगेंद्र वर्मा,साक्षी वर्मा,हेमलता वर्मा,दामिनी भुवाल,सुनीता राजपूत,प्रिंसी,विजय राजपूत,भुवनदास साहू, ईस्वर वर्मा,रवि मिश्रा,मनोहर गोस्वामी,सत्यनाराण शर्मा,शशिकांत यादव,रवि यादव के अलावा भक्तगण माँ दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किये।