Breaking News :

  • January 4, 2025

मारूफ आलम बने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के वैशालीनगर विधानसभा प्रभारी

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 03 नवंबर 2023 : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राजयसभा सांसद आदरणीय इमरान प्रतापगढ़ी के निर्देशानुसार एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी निज़ामुद्दीन राइन जी व सहप्रभारी आसिफ पाशा की सहमति से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 हेतु मारूफ आलम को वैशालीनगर विधानसभा का प्रभारी बनाया जा रहा है l
वैशालीनगर विधानसभा अल्पसंख्यक प्रभारी मारूफ आलम ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक बैज जी के प्रति आभार व्यक्त किया है l
उन्होंने कहा की नेतृत्व ने जिस विश्वास और भरोसे के साथ वैशालीनगर विधानसभा प्रभारी का दायित्व दिया है उस पर खरा उतरने मे वे समर्पित होकर काम करंगे l वैशालीनगर विधानसभा कांग्रेस विधायक प्रत्याक्षी मुकेश चंद्राकर की चुनाव मे जीत व छत्तीसगढ़ मे फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने मे उनका पूरा जोर रहेगा l मारूफ आलम की नियुक्ति व जिम्मेदारी मिलने पर कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह दिखाते हुए बधाई व शुभकामनायें दी है l
वैशालीनगर विधानसभा प्रभारी बनाये जाने पर मारूफ आलम के साथ अफसर कुरैशी, नवाब शाह रूमि, अमन सागर, सिमरणजीत सिंग, करण सागर,विनीश साहू,वसीम ईरानी,रोहित गायकवाड़, दीप साव, गौरव सिंह, अनुराग ठाकुर, गौरव जायसवाल,आसिफ सिद्दीकी,सैफ ईरानी, गौरव कामले,पलक बनवासी,इज़हार खान, रितेश यादव, राजा इरफ़ान, तारिक राठौर, गोल्डी परवाना, ज़ाहिद ज़ैक़ा सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने बधाई व शुभकामनायें दी हैं l

Read Previous

राजनीतिक दलों को दी गई आदर्श आचार संहिता की जानकारी

Read Next

मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन

error: Content is protected !!