Breaking News :

  • January 4, 2025

मतदान दिवस पर चुनाव कार्य मंे लगे अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बनाए गए सुविधा केन्द्रों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 06 नवंबर 2023 : दुर्ग के मतदाता (जिला दुर्ग एवं अन्य जिले में कार्यरत) जो कि मतदान दिवस पर चुनाव कार्य में जैसे मतदान दल, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो ऑब्जर्वर, एफ.एस.टी., एस.एस.टी. तथा वाहन चालक, क्लीनर के रूप में ड्यूटी में तैनात रहेंगे, को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने के लिए विधानसभावार 07 से 09 नवम्बर 2023 तक तीन दिवसीय भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी दुर्ग में सुविधा केन्द्र बनाया गया है। सुविधा केन्द्र में डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु निर्धारित संपूर्ण प्रक्रिया  का पालन कराये जाने व आवश्यक सामग्री, दस्तावेज कोषालय से सुविधा केन्द्र एवं वापसी हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो इस प्रकार है-विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62-पाटन के लिए सुविधा केन्द्र कक्ष क्रमांक 05, 63-दुर्ग ग्रामीण के लिए कक्ष क्रमांक 06 एवं 64-दुर्ग शहर के लिए कक्ष क्रमांक 07 हेतु नायब तहसीलदार चंद्रशेखर चंद्राकर एवं अविनाश चौहान को सुविधा केन्द्र स्थल के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार 65-भिलाईनगर के लिए कक्ष क्रमांक 08, 66-वैशालीनगर के लिए कक्ष क्रमांक 01, 67-अहिवारा के लिए कक्ष क्रमांक 04 हेतु नायब तहसीलदार श्री किशोर कुमार वर्मा एवं ढाल सिंह बिसेन को नियुक्त किया गया है। 68-साजा (आंशिक) के लिए कक्ष क्रमांक 10, 69-बेमेतरा(आंशिक) के लिए कक्ष क्रमांक 13 एवं अन्य जिले के लिए कक्ष क्रमांक 22 हेतु नायब तहसीलदार ज्योत्सना कलिहारी व श्यामलाल साहू को नियुक्त किया गया है। अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग से डाक मतपत्र के द्वारा मतदान हेतु आवश्यक सामग्री प्राप्त कर सुविधा केन्द्र स्थल में मतदान दल को उपलब्ध कराएंगे तथा डाक मतदान पश्चात डाकमतों को सील बंद करके स्ट्रांग रूम कोषालय में जमा करना होगा।

Read Previous

मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन

Read Next

मतदान अधिकारियों को दल के साथ दिया गया प्रशिक्षण

error: Content is protected !!