Breaking News :

  • January 4, 2025

बुलडोजर वाली सरकार की जरूरत छत्तीसगढ़ में भी है —- रवि किशन

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 07 नवंबर 2023 : भिलाई..भारतीय जनता पार्टी  वैशाली नगर प्रत्याशी रिकेश सेन के प्रचार  के समर्थन में गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने आज कैंप – 1 स्थित जलेबी चौक के  विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनना तय है वैशाली नगर के युवा प्रत्याशी जिनके पास पिछले 25 साल से राजनीतिक अनुभव है उन्हें प्रत्याशी बनाया है उनके कार्य से वैशाली नगर की जनता खुश है उन्होंने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार महादेव के नाम पर महादेव आईडी के माध्यम से भ्रष्टाचार किया है| शराब घोटाला, गोबर घोटाला, कोयला घोटाला सहित तमाम घोटालों से जनता को काफी नुकसान हुआ हैं | इसलिए जनता ने मन बनाया है कि इस बार प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि भाजपा के युवा प्रत्याशी रिकेश सेन की कार्यशैली काफी लोकप्रिय है यहां पर छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया का जो नारा है इसका जीता जागता उदाहरण मुझे देखने को मिला है उन्होंने कहा कि भाई से भाई को लड़ाने का कार्य कांग्रेस ने किया है किंतु मुझे विश्वास है कि वैशाली नगर की जनता रिकेश सेन को अपना पूर्ण समर्थन देगी उन्होंने जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रिजेश ब्रिजपुरिया की भी जम के तारीफ की इस अवसर पर रिकेश सेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वैशाली नगर में विकास को लेकर अनेक दावे किये जाते रहे हैं किंतु जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है तो मैं वैशाली नगर में विकास की एक नई गाथा लिखूंगा जिसे पूरे प्रदेश में वैशाली नगर एक अलग पहचान बना लेगा इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने एक विशाल रोड शो करके भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन के समर्थन में रैली निकाली इस अवसर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित थे सभा में जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक शंकर लाल देवांगन राजेंद्र अरोड़ा लाभचंद बाफना सहित भाजपा के अनेक नेता कार्यकर्ता शामिल हुए। आयोजित आमसभा में चिर परिचित अंदाज में उपस्थित आम जनमानस को संबोधित  करते हुए गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि सभी जानते हैं जब से  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है भय, अराजकता, आतंक भ्रष्टाचार का माहौल बन चुका है लगातार महिलाओं के अस्मिता से खिलवाड़ हो रहा है साथ ही हमने देखा कि यहां का युवा वर्ग नशाखोरी सट्टेबाजी के गिरफ्त में है और यह सब प्रदेश सरकार के संरक्षण में चला पर वह दिन अब दूर नहीं इस सरकार की विदाई  तय है

 मैं आप सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ  का संदेश लेकर आया हूं आप सभी जानते हैं और आप सभी ने देखा भी है कि किसी समय में उत्तर प्रदेश में भय और आतंक का माहौल था लेकिन अब जब से योगी आदित्यनाथ जी ने सत्ता की बागडोर संभाली है तब से शांति और सुकून है और विकास कार्य जग जाहिर है

Read Previous

जिला चिकित्सालय दुर्ग में गर्भवती महिला का हुआ सफल ऑपरेशन

Read Next

मतदान उपरांत ई.वी.एम. मशीनों की वापसी के प्रोटोकॉल

error: Content is protected !!