तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 08 नवंबर 2023 : विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत दुर्ग जिला के निर्वाचन कार्य में संलग्न ऐसे अधिकारी/कर्मचारी मतदाता जो बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के निवासी है। उनके लिए जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटपारा द्वारा 07 नवम्बर 2023 से 14 नवम्बर 2023 तक (अवकाश के दिनों को छोड़कर) जिला निर्वाचन कार्यालय बलौदाबाजार में सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। जिनमें अधिकारी/कर्मचारी अपना निर्वाचन आदेश एवं ईपिक कार्ड/पहचान पत्र के साथ प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उपस्थित होकर मतदान कर सकते हैं।