Breaking News :

  • January 4, 2025

युवोदय दुर्ग के दूत स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर जाकर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 09 नवंबर 2023 : आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के दिशा निर्देश में युवोदय दुर्ग के दूत, इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय के स्वयं सेवकों द्वारा घर – घर जाकर निष्पक्ष मतदान हेतु लोगो को जागरुक किया गया। स्वयं सेवकों के द्वारा अटल आवास, जवाहर नगर,भिलाई क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया। युवोदय स्वयं सेवकों के द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता के साथ अन्य विषयो जैसे – मानसिक स्वास्थ्य, पर्यावरण, नशा मुक्ति, एएनसी चेकअप, पोषण ,एनीमिया जैसे विषयो के जागरूकता कार्य किया जा रहा है। आज के कार्यकम में नारे के माध्यम से और घर – घर जाकर परिवार के लोगो से मिलकर 17 नवंबर को मतदान केंद्र में जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील किया गया एवं शपथ ग्रहण कराया गया। आज के कार्यक्रम में  युवोदय दुर्ग दूत से विजय कुमार गुप्ता, योगेश कुमार साहू, छत्रपाल साहू, साक्षी, खुशी, राखी, संजना गौतम, कंचन, काजल निषाद, मरियम खातून, तनुप्रिया साव , तनु भारती, शबनम, अनिता ,निशा शाह, निधि आदि उपस्थित रहे।

Read Previous

नगर निगम द्वारा रैली निकालकर किया गया मतदाताओं को जागरूक

Read Next

राजस्व विभाग, आबकारी विभाग, सहायक व्यय प्रेक्षक तथा एफ.एस.टी. संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन, मदिरा दुकानों एवं बार, क्लबों में किया जा रहा आकस्मिक निरीक्षण

error: Content is protected !!