तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 12 नवंबर 2023 : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशाली नगर के रिटर्निंग अधिकारी श्री एच.एस. मीरी ने आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में भारतीय जनता पार्टी भिलाई मंडल के अध्यक्ष को नोटिस जारी कर दो दिवस के भितर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा है। सीविजील के माध्यम से प्राप्त शिकायत की जांच एफएसटी टीम के द्वारा की गई थी। जिसमें महतारी वंदन योजना संबंधित फार्म भराये जाने की शिकायत सही पायी गई। एफएसटी टीम द्वारा महतारी वंदन योजना का फार्म के बंडल को भी जब्त करने की कार्रवाही की गई है। अध्यक्ष के यह कृत्य आदर्श आचरण संहिता का घोर उल्लंघन है।