Breaking News :

  • January 8, 2025

बरसते पानी मे आयुक्त व सीएसपी के नेतृत्व में शराब दुकानों के पास बने चखना सेंटरों में चला निगम का बुलडोजर, चखना सेंटर ध्वस्त

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 06 दिसंबर 2023 : नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के निर्देश एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर व सीएसपी मणि शंकर चंद्रा के नेतृत्व में बरसते पानी मे शहर के शराबभठ्ठियों में नगर निगम अमला व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है। नगर निगम की टीम ने आज मौला गट्ठा के निकट पोटिया चौक के आगे और शिवनाथ नदी महमरा मार्ग नया पारा रोड से लगे भट्ठियों में जाकर चखना सेंटरों में बुलडोजर चला दिया। कलेक्टर के निर्देश मिलते ही अवैध कारोबार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शहर में शराब दुकानों के पास संचालित अवैध चखना सेंटरों को नगर निगम द्वारा तोड़ा जा रहा है।शाम 6 बजे से शुरू किया नगर निगम अधिकारी व पुलिस प्रशासन की टीम ने सबसे पहले मौला गट्ठा स्थित शराब दुकान के पास संचालित अहाता पर बुलडोजर चलाया,जिसके बाद पुराना पोटिया स्थित अहाता को जमींदोज किया,इसी तरह महमरा मार्ग नया पारा रोड किनारे में संचालित चखना सेंटर को भी हटाया गया है। विदित है की शहर के अंदर सार्वजनिक स्थानों के पास संचालित इन अवैध चखना सेंटरों की वजह से आस-पास का माहौल खराब रहता था,दिन भर असामाजिक तत्वों के मजमा लगे रहने से महिलाओं का निकलना मुश्किल था। शहर के इन सभी चखना सेंटर के हट जाने से खुलेआम शराबखोरी और गुण्डागर्दी पर लगाम लगेगा। नगर निगम क्षेत्र के अलावा अन्य सभी जगहों से अवैध चखना सेंटरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कार्रवाही के मौके पद्मनाभपुर टीआई पद्मनाभपुर अनिल साहु,अतिक्रम अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सहायक बाजार अधिकारी थानसिंग यादव,राजू बक्शी,ईश्वर वर्मा,शशि कांत यादव के अलावा प्रधान आ तिवारी आ लोकेश साहू,देवेंद्र राजपूत योगेश चंद्राकर राकेश कुमार खुटेल पद्मनापुर पुलिस बल मौजूद रहें।

Read Previous

जिला अस्पताल में पहली बार टी.एम.जे. एनकाइलोसिस की हुई सफल सर्जरी

Read Next

निर्वाचन के उपरांत आचार संहिता समाप्त

error: Content is protected !!