Breaking News :

  • January 8, 2025

बीएम शाह हॉस्पिटल में 5 दिवसीय निःशुल्क हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का अयोजन

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 11 दिसंबर 2023 : भिलाई। शहर के प्रतिष्टित चिकित्सा संस्थान बीएम शाह हॉस्पिटल में नि:शुल्क 5 दिवसीय हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का अयोजन किया गया है। 11 दिसंबर से 15 दिसंबर तक पांच दिन यहां हृदय रोग से संबंधित नि:शुल्क परामर्श लिया जा सकता है। इस शिविर में डॉ. गौरव जैन (हृदय रोग विशेषज्ञ) अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

बीएम शाह अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के हृदय रोग विभाग एसएमसी बीएम शाह कार्डिक सेंटर भिलाई में निः शुल्क 5 दिवसीय हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का अयोजन किया जा रहा। यह शिविर 11 से 15 दिसंबर तक समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। इस शिविर में डॉ. गौरव जैन (हृदय रोग विशेषज्ञ) अपनी सेवाएं निः शुल्क प्रदान कर रहे हैं। शिविर में निःशुल्क परामर्श के साथ बीपी, ईसीजी आदि नि:शुल्क रखी गई है। एंजियोग्राफी में 10%, 2- डी- इको, टीएमटी में 50% की छूट के साथ खून एवं पेशाब की जांच में 30% की छूट दी जा रही है। यही नहीं सोनोग्राफी, एक्स – रे में भी 20% की छूट दी जा रही है। अधिक जानकारी एवं पूर्व पंजीयन हेतु 9827159053, 9131456112,  7000281268 सम्पर्क कर सकते हैं।

Read Previous

महापौर व आयुक्त ने समीक्षा बैठक में अफसरों को दिये निर्देश,प्रगतिरत कार्यो को समयसीमा में पूरा करें

Read Next

नगरीय निकायों के गौठानों में रखे गये है 3650 मवेशी

error: Content is protected !!