तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 13 दिसंबर 2023 :शासन के आदेश एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर दुर्ग नगर निगम द्वारा आज विवेकानंद सभागार में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण का सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह की उपस्थिति में श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने उन्हें शपथ दिलाई।श्री अरुण साव और विजय शर्मा ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।उन्हें राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बुधवार को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 4:00 बजे निर्धारित कार्यक्रम में नगर पालिक निगम द्वारा विवेकानद भवन में शपथ ग्रहण का
सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजन में पार्षद सहित निगम अधिकारी/कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,नरेंद्र बंजारे,शेखर चन्द्राकर,मनीष साहू,हेमा जग्गी शर्मा, खिलावन मटियारा,गोवर्धन जायसवाल,हरीश चौहान,दिनेश मिश्रा,विश्वनाथ पाणिग्रही,भवन अधिकारी गिरीश दीवान,राज कमल बोरकर,जितेंद्र समैया,विनोद मांझी,विकास दमाहे,पंकज साहू,हरिशंकर साहू, शुभम गोइर,राजू बक्शी,विनीत वर्मा सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहें,कार्यक्रम का मंच संचालन गिरीश दीवान द्वारा किया गया