Breaking News :

  • January 8, 2025

निगम की कार्रवाई: खुले मे चिकन,मटन और मछली दुकान पर निगम का एक्शन:कार्रवाही के दौरान जाली व 42 प्रचार-प्रसार के गेट को हटाने के साथ जब्त किया

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 18 दिसंबर 2023 : मंडी क्षेत्र सड़क किनारे क्षेत्र में नाली के उपर तंबू तानकर शेड डाल कर किये गये अवैध कब्जा को अतिक्रमण अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव की उपस्थिति में अतिक्रमण विरोधी ने ध्वस्त किया गया तथा सड़क किनारे में लम्बे समय से लगे 42 प्रचार-प्रसार के गेट को हटाने के साथ साथ जब्त किया गया। जिससे सड़क व नाली सफाई में भी बाधा आ रहा था। जिसे पुलिस बल की उपस्थिति में अवैध कब्जा को निगम अतिक्रमण टीम द्वारा ध्वस्त किया गया। निगम द्वारा चलाए जा रहे बेदखली अभियान के तहत अवैध रूप से संचालित चिकन-मटन की दुकान 7 दुकानों को हटाया गया और मुर्गी रखने वाली जाली को जब्त किया गया।कार्रवाही के दौरान सड़क किनारे पर अवैध रूप से संचालित चिकन-मटन, मछली दुकान पर कार्यवाही करते हुए बेदखल किया गया साथ ही चौक चौराहो के किनारे ठेला, फल सब्जी बेचने वाले एवम आवागमन को प्रभावित करने लोगों को सड़क किनारे बाजार नही लगाने की हिदायत दी है।कार्रवाही के दौरान शशिकांत यादव,ईश्वर वर्मा के अलावा निगम टीम मौजूद रही।

Read Previous

नगर निगम एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाही कचहरी क्षेत्र से 25 ठेलों को हटाया गया

Read Next

कलेक्टर मीणा ने किया फ्लाई ओवर का निरीक्षण

error: Content is protected !!