Breaking News :

  • January 8, 2025

मंत्री बनने पर बधाई और शुभकामनाएं

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 22 दिसंबर 2023 : छत्तीसगढ़ राज्य में राम विचार नेताम व केदार कश्यप के केबिनेट मंत्री बनने पर केंद्रिय गोंड़ महासभा धमधा गढ़ की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं व गाड़ा गाड़ा बधाई देते हुए, अध्यक्ष एम. डी. ठाकुर ने अपने संदेश में कहा की नेताम व कश्यप  हमारे समाज के कुशाग्र व्यत्तित्व के धनी हैं, जिनके मंत्री बनने से गोंड़ समाज में खुशी की लहर फैल गई है। ठाकुर ने मंत्रीमण्डल में नेताम और कश्यप को शामिल करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का भी आभार व्यक्त करते हुए बधाई दिये हैं।
इस अवसर पर सीताराम ठाकुर, पी. एल. नेताम, विष्णु देव ठाकुर, समय लाल मंडावी, पुराणिक नेताम ,राजेश ठाकुर, कमलेश, संतोश मंडावी, राज कुमार, राम कुमार ठाकुर, करण नेताम, पवन किशोरी नेताम, यशेश्वरी ध्रुव, भीषण नागेश, दुर्गा पडौती, अनीता ठाकुर कौशल सहित अनेक लोगों ने बधाई संदेश दिये।

Read Previous

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जिला कलेक्टरों को वीसी के माध्यम से दिये निर्देश

Read Next

नवनिर्वाचित विधायक का महापौर ने सम्मान समारोह कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह देकर व फूलमालाएं पहनाकर किया सम्मान

error: Content is protected !!