Breaking News :

  • January 9, 2025

महापौर ने अफसरों के साथ किया सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 10 जनवरी 2023 : नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत महापौर धीरज बाकलीवाल ने बुधवार को पटरीपार जवाहर नगर मेन रोड एवं वार्ड 18 में इंडस्ट्रियल रोड सड़क डामरीकरण ( चौड़ीकरण ) कार्य का अफसरों के साथ औचक निरीक्षण किया।सड़क डामरीकरण कार्य 15वें वित्त आयोग कार्य लागत रू. 47.61 लाख सैंतालीस लाख इकसठ हजार रूपये से किया जा रहा है।जिसका सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।क्षेत्र में सड़क डामरीकरण निर्माण कार्य चल शुरू किया गया है।महापौर ने पटरीपार क्षेत्र का बीते दिनों सड़क का जायजा कर निरीक्षण किया गया था।इसके लिए क्षेत्रवासियों ने महापौर धीरज बाकलीवाल को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया। निरीक्षण के अवसर पर संजय कोहले,दीपक साहू,अमित देवांगन, अभियंता संजय ठाकुर,उपअभियन्ता पंकज साहू,पूर्व पार्षद प्रकाश गीते आदि मौजूद रहें।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नही होगा।अधिकारी समय-समय पर सड़क की गुणवक्ता का निरीक्षण करते रहेंगे।महापौर धीरज बाकलीवाल ने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को टूटी नाली मरमत कार्य के लिए निर्देशित किया ओर उन्होंने कहा जल्द जहाँ-जहाँ निर्माण कार्य की स्वीकृति की गई है वहाँ भूमिपूजन कार्य करने की बात कही।

Read Previous

निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को गंभीरता से लेवे अधिकारी

Read Next

लोकसभा चुनाव की तैयारी

error: Content is protected !!