Breaking News :

  • January 9, 2025

महापौर निरीक्षण के दौरान कहा निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नही

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 13 जनवरी 2023 : नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज शनिवार को महापौर धीरज बाकलीवाल ने पूर्व महापौर आर एन वर्मा,पार्षद सतीश देवांगन,काशीराम रात्रे एवं उपअभियंता विकास दमाहे के साथ अधोसंरचना मद 15.00 लाख (पंद्रह लाख रूपये) की लागत से सीमेंटीकरण सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसका अवलोकन करने पहुँचे।महापौर धीरज बाकलीवाल ने सीमेंटीकरण निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 26 में सोला खोली गोदवाली हाउस से लेकर जीतू के घर से नाला होते हुए देवेन्द्र सिन्हा से ओसकार,आहुती नाला सांस्कृतिक भवन से मीना सोनी के घर तक पक्की सड़क निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मौजूदअधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।गड़बड़ी नजर आने पर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही। महापौर ने बताया कि सड़क का सिमेंटीकरण अधोसंरचना मद आयोग की राशि से किया जा रहा है। सड़क पूर्व में स्वीकृत हुई, लेकिन आचार संहिता की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया था। बेस पहले ही तैयार किया गया था।अब सीमेंटीकरण किया जा रहा है।शहर में निरन्तर निर्माण कार्य चल शुरू किया गया है। महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा वार्ड 26 क्षेत्र का बीते दिनों सड़क का जायजा कर निरीक्षण किया गया था।

Read Previous

कलेक्टर ने की धान उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण

Read Next

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने किया धान खरीदी की समीक्षा

error: Content is protected !!