Breaking News :

  • January 10, 2025

युवा कांग्रेसियों ने किया रैलियों का स्वागत

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 23 जनवरी 2023 : प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दुर्ग शहर में भरपूर उत्साह देखने को मिला । इन सब का मुख्य कारण यह भी था कि दुर्ग स्टेडियम में 21000 भक्तों द्वारा 21 बार हनुमान पाठ का जाप किया जा रहा था, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर के सभी समितियां द्वारा विशाल रैली व जुलूस निकाला गया था एवं सभी रैलियां रवि शंकर स्टेडियम स्थित हनुमान पाठ में सम्मिलित हो रही थी । समितियों ने जगह-जगह मंच बना कर रैलियों का जमकर स्वागत किया।

इसी सभी रैलियों का स्वागत युवा कांग्रेस ने बड़ी भव्यता के साथ किया , छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप वोरा एवं उनके साथियों द्वारा रवि शंकर स्टेडियम के पास मंच बनाकर शहर से आ रहे विभिन्न रैलियों का फूल हार के साथ स्वागत किया गया । संदीप वोरा के नेतृत्व में गुलाब की पंखुड़ियां लिए युवा कांग्रेसियों ने राम भक्तो के स्वागत के लिए फूलो की वर्षा की ।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पाली , विमल यादव , रोहित ताम्रकार , इंद्रपाल भाटिया ,बिंदु राजपूत , सरस्वती साहू , युकां प्रदेश संयोजक चिराग शर्मा , युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रत्नदीप कसार , जिला महासचिव पृथ्वी चंद्राकर , जिला महासचिव मोहित वाल्दे , जिला महासचिव राहुल राजपूत , मनीष सोनवानी , भूपेश सेन, शास्वत पाण्डेय , प्रिंस जॉय सहित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Read Previous

भारतीय सैन्यबलों में अग्निवीर भर्ती हेतु बच्चों को करें प्रोत्साहित- कलेक्टर

Read Next

याद रखेगा सेक्टर-1 श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मिल गया “श्री राम चौक”

error: Content is protected !!