तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 23 जनवरी 2023 : मानव आश्रम के समीप चौक को सेक्टर- 1 के युवाओं ने श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन को हमेशा याद रखने चौक को “श्री राम चौक” बना के ओर ऐतिहासिक कर दिया। जिसमे शीतल सिंह (डिम्पी), अविनाश प्रधान, अंकित गौड़, वैभव राज, आकाश प्रधान, अभिषेक राजपूत, नमन चंद्राकर, यशवंत टंडेल, आकाश अग्रवाल, अनंत अग्रवाल, मिलिंद, लवी रेड्डी, अमर अरोरा, आयुष कनोजिया, इशू बजाज, अनुराग दिलवर, ओम सरकार, बंटी, शिवम व अन्य। मुख्य अतिथि के रूप में बसंत प्रधान, रमेश माने, दुर्गा प्रसाद, गज्जू महाजन, अमित चौरसिया, हेमंत सिंह रहे।
साथ ही दिन भर भक्ति भरे गीत के साथ भोग प्रसाद का आयोजन श्री राम चौक में रखा गया।