Breaking News :

  • January 10, 2025

माँ शाकंभरी जयंती व छेर छेरा त्यौहार के अवसर पर महापौर ने माँ शाकंभरी की पूजा कर मरार समाज के साथ भव्य सब्जी वितरण किया

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 25 जनवरी 2023 : पटेल मरार समाज द्वारा अपनी आराध्य माता शाकंभरी की जयंती मनाई जा रही है।इस अवसर पर गुरुवार को भी विभिन्न आयोजन हुए।दुर्ग राज कोसरिया पटेल मरार समाज ने नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत चंडी चौक मठपारा में शाकंभरी जयंती पर हरी सब्जियों का निशुल्क वितरण किया। कार्यक्रमों में समाज के लोगों को अपने पारंपरिक व्यवसाय को आगे बढ़ाने का संकल्प भी दिलाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि मरार समाज मेहनतकश समाज है। समाज संगठित होने के साथ ही साथ शक्तिशाली भी है।इस अवसर गया जी पटेल,एमआईसी दीपक साहू,पूर्व पार्षद विजयंत पटेल,काशीराम रात्रे,बजरंग पटेल,रामेश्वर पटेल अमित पटेल राजेश पटेल गजानंद पटेल,भरत पटेल,पंच पटेल,गजानंद पटेल, तीरथ पटेल,भानु पटेल, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।महापौर धीरज बाकलीवाल एवं सभापति राजेश यादव की मौजूदगी में विधि-विधान से पूजा की गई।महापौर धीरज बाकलीवाल व सभापति राजेश यादव ने कहा कि जयंती मनाने से जहां सामाजिक संगठन मजबूत होता है।वहीं युवाओं और नई पीढ़ी को अपने समाज का इतिहास, परम्परा व संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है। छेरछेरा पुन्नी शाकंभरी जयंती के अवसर पर पटेल धर्मशाला गया नगर दुर्ग में पटेल समाज के द्वारा शाकंभरी पूजा का आयोजन किया गया पश्चात चंडी मंदिर चौक में साग सब्जी का निशुल्क वितरण किया गया इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल सभापति राजेश यादव व गया पटेल अध्यक्ष पटेल समाज उपस्थित हुये।

Read Previous

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कमिश्नर ने मतदाताओं को दिलाई शपथ

Read Next

कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

error: Content is protected !!