Breaking News :

  • January 10, 2025

रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू से महका राजेंद्र पार्क

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 28 जनवरी 2023 : नगर निगम प्रशासन द्वारा राजेन्द्र पार्क में भव्य फ़्लावर शो कार्यक्रम का विधायक गजेंद्र यादव द्वारा नगर निगम सभापति राजेश यादव,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,पर्यावरण प्रभारी सत्यवती वर्मा एवं पार्षदों और अधिकारी/कर्मचारी के बीच फीता काटकर भव्य फ़्लावर शो कार्यक्रम का शुभारंभ किया।नगर पालिक निगम द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के मैत्री गार्डन की तर्ज पर निगम के राजेंद्र पार्क फ्लावर-शो को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला।पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित फ्लावर-शो को देखने सुबह से देर रात तक 15 हजार से अधिक लोग पहुंचे।फ्लावर-शो पर 250 से अधिक वेरायटी के फूल सजाए गए थे।इनमें काला और हरा गुलाब के साथ बोनसाई के पौधे आकर्षण के केंद्र रहे।फ्लावर शो में प्रतिभागियों द्वारा तैयार फूलों के गमले और सजावटी पौधे रखे गए।महापौर धीरज बाकलीवाल के मंशा के अनुरूप नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर को ग्रीन सिटी बनाने पौधारोपण के लिए लोगों को प्रेरित करने के मकसद से फ्लावर-शो का आयोजन किया गया।विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने भव्य पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लगभग 250 से अधिक प्रतिभागियों व स्कूल बच्चो द्वारा पेंटिंग व डांस किया गया जिन्हें प्रशस्ति पत्र वितरण प्रदान किया गया। उन्होंने सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रतिभा चन्द्राकर,दीपक साहू,हमीद खोखर,उपनेता प्रतिपक्ष देवनारायण चन्द्राकर,मदन जैन,पूर्व महापौर आरएन वर्मा,विजेंद्र भारद्वाज,चमेली साहू,हेमा शर्मा,बृजलाल पटेल,शशिद्वारिका साहू,कुमारी साहू,ज्ञानदास बंजारे,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,ईई दिनेश नेताम,जितेंद्र समैया,वीपी मिश्रा,आरके पलिया,जावेद अली,दुर्गेश गुप्ता,उद्यान प्रभारी अनिल सिंह,थानसिंह यादव,पूर्व सभापति देवनारायण तांडी,अजय गुप्ता,रत्ना नामदेव,रामकली यादव,अनूप वर्मा,निकिता मिलिंद आदि मौजूद रहें।बता दे कि इस आयोजन में अधिक से अधिक लोगों व पर्यावरण प्रेमियों का जुड़ाव हो सके इसके लिए घरों में तैयार पौधों को भी फ्लावर-शो में सजाने का अवसर दिया गया। इसमें सैकड़ो से ज्यादा लोगों ने पंजीयन कराया।फ्लावर शो में नगर निगम द्वारा तैयार फूलों के गमलों व सजावटी पौधों के अलावा फ्लावर शो में प्रतिभागियों द्वारा तैयार फूलों के गमले और सजावटी पौधे रखे गए।फ्लावर शो में गमला में फूल पौधा सजावट,कट फूल पौधा सजावट और बोनसाई फूल पौधा सजावट तीन केटेगरी में कराई गई।नगर निगम दुर्ग फ्लावर शो : हरा और काला गुलाब सहित बोनसाई पौधे आकर्षण के केंद्र रहे। फ्लावर-शो के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के साथ स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।अयोध्या मंदिर कटआउट बनाया गया था इसे लोगों की जमकर सराहना मिली।इसके अलावा फ्लावर शो में अयोध्या मंदिर के कटआउट के आगे लोग शेल्फ़ी लेते नजर आये व बच्चों के अलावा सेल्फी में रूचि रखने वालों के लिए यह खासे आकर्षक के केंद्र रहे। फूलों के अलावा मौसमी फलों की प्रदर्शनी को भी लोगों ने खासा पसंद किया।
-छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से महका स्टॉल फ्लॉवर-शो को आकर्षक बनाने निगम प्रशासन द्वारा अलग-अलग वस्तुओं की बिक्री के लिए स्टॉल भी आवंटित किया गया था।इसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्टॉल भी शामिल थे। इन स्टॉलों में लगभग सभी तरह के छत्तीसगढ़ी व्यंजन रखे गए थे। फ्लावर-शो में पहुंचे लोगों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया।जबकि बोनसाई सजावट के लिए एक केटेगरी तय की गई थी।सभी केटेगरी को मिलाकर करीब सैकड़ो प्रदर्शन रखे गए थे।

Read Previous

महापौर ने सड़क डामरीकरण कार्य का आकस्मिक किया निरीक्षण

Read Next

मम्प्स या गल्वा माता के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम

error: Content is protected !!