तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 12 फरवरी 2023 : नगर पालिक निगम दुर्ग ने बड़े बकायादारों के घर घर पहुँचकर टैक्स वसूली हेतु दस्तक देने प्रारंभ कर दिया है।उसका नतीजा यह है कि फरवरी माह में छुट्टी के दिन को छोडकर फरवरी माह के 10 दिन में ही 1 करोड़ 5 लाख रुपये का टैक्स कलेक्शन किया है।जबकि फरवरी माह में कुल 5 करोड़ रुपये टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने राजस्व/स्पैरो को टैक्स वसूली हेतु दिया गया है।बड़े बकायादारों को नोटिस जारी कर बकाया टैक्स की राशि जमा करने हेतु सूचित कर दिया गया है।राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ,उप राजस्व निरीक्षक निशांत यादव,योगेश सूरे,स्पैरो मैनेजर अंकुर राहुल एवं निगम के एआईआई और टीएल एवं टीसी के द्वारा हर बड़े बकायादारों एवं छोटे बकायादारों दोनो के घर पहुँचकर उन्हें टैक्स की राशि जमा करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।एवं जागरूक करदाता जिनके द्वारा करो कि राशी जमा कर दी जा रही है।उन्हें गुलदस्ता भेंट किया जा रही है।जिसके तहत जलाराम वाटिका के मुकेश जी ,सरस्वती विद्यापीठ के यादव,एवं इंदौर सेव भंडार से साहू जी ओर बड़े जागरूक कर दाताओं का गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान किया जा रहा है।नगर निगम द्वारा बड़े बकायादारों को जिन्होंने करो कि राशि का भुगतान नही किया है नोटिस मिलने के बाद भी ऐसे लोगो के विरुद्ध कुर्की वारंट भी जारी करने की तैयारी कर ली गई है।अतः आयुक्त ने समस्त करदाताओं को समय पूर्व टैक्स जमा करने का निवेदन की है।