Breaking News :

  • January 10, 2025

मोर मकान मोर आस योजना में पात्र/ अपात्र आवेदकों की अंतिम सूची जारी: दावा आपत्ति आमन्त्रित

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 15 फरवरी 2023 : नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर आस अंतर्गत पात्र/ अपात्र आवेदकों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है।नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना घटक मोर जमीन मोर आस पात्र 84 व आपत्र 12 मिले। जिसके बाद आवेदकों की अंतिम सूची जारी करते हुए नियमानुसार प्रक्रिया के तहत आबंटन की कार्यवाही शुरू कर दी है।बता दे कि मोर मकान-मोर आस अंतर्गत आपत्ति दावा की प्रक्रिया के संपादन पश्चात अंतिम पात्र/अपात्र की सूची प्रकाशित की गई है।इस सूची को विभागीय वेबसाईडwww.municipalcoporationdurg.in में भी देखा जा सकता है तथा यह सूची नगर निगम के मुख्य कार्यालय में एवं डाटा सेंटर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा में चस्पा किया गया है। सूची का अवलोकन कर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है

Read Previous

नगरीय निकाय एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पंप तकनिशियन व अधिकारियों का ऊर्जा संरक्षण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Read Next

जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन

error: Content is protected !!