तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 17 मार्च 2023 : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा 16 मार्च 2024 को किए जाने के साथ ही 07 संसदीय क्षेत्र दुर्ग में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। दुर्ग संसदीय क्षेत्र का निर्वाचन तृतीय चरण में रखा गया है। राजनीतिक दलों को लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम और जिले में चुनाव की तैयारी के संबंध में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलोें की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिले में आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील होने के फलस्वरूप भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा समय-समय पर इस संबंध में दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने संबंधित जानकारी दी गई। दुर्ग संसदीय क्षेत्र से संबंधित समस्त आवश्यक जानकारियों को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से साझा किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन 12 अप्रैल 2024, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024, संवीक्षा की तिथि 20 अप्रैल 2024, नाम वापससी की तिथि 22 अप्रैल 2024, मतदान की तिथि 07 मई 2024 एवं मतगणना की तिथि 04 जून 2024 निर्धारित की गई है। दुर्ग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुल 09 विधानसभा क्षेत्र आते है, जिनमें दुर्ग जिले की भौतिक सीमा के अंतर्गत 06 पूर्ण तथा 02 आंशिक विधानसभा क्षेत्र तथा बेमेतरा जिला के अंतर्गत 03 विधानसभा क्षेत्र आते है। इस प्रकार कुल 09 विधानसभा क्षेत्र से यह संसदीय क्षेत्र पूर्ण होता है। दुर्ग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदान केन्द्र की संख्या 2223 है। 36 सहायक मतदान केन्द्र का अनुमोदन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है इस प्रकार कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 2259 हो गये है। दुर्ग संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं की कुल संख्या 2081191 है, जिनमें पुरुष मतदाता 1037765, महिला मतदाता 1043372 एवं अन्य 54 मतदाता है। लिंगानुपात 1005, ई.पी.रिसयो 67.97. सर्विस वोटर्स की संख्या 2119 है। 85 वर्ष से अधिक उम्र के दुर्ग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसमा क्षेत्र में कुल 6544 मतदाता है, जिनमें पुरुष मतदाता 2901, महिला गरादाता 2873 तथा अन्य मतदाता निरंक है।
इसी प्रकार दुर्ग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 13266 है, जिसमें पुरुष मतदाता 7666 तथा महिला मतदाता 5599 अन्य मतवाता 01 है। दुर्ग जिले में बी.यू., सी.यू. एवं व्ही.व्ही.पी.ए.टी. की संख्या निर्धारित मानकों के अनुसार पर्याप्त है। दुर्ग संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुल 198 सेक्टर अधिकारी तथा 23 रिजर्व सेक्टर अधिकारी कुल 221 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ई.ई.एम. के सभी दलों (एफ.एस.टी. एस.एस.टी., व्ही.एस.टी., व्ही.व्ही.टी. एकाउंट टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक) का गठन किया गया। सामग्री वितरण, वापसी तथा मतगणना स्थल निर्धारित किया जा चुका है। नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है तथा उनके बैठने का स्थान निर्धारित कर दिया गया है। दुर्ग. संसदीय क्षेत्र के लिए 24×7 कंट्रोल रूम की स्थापना की गई, जिसमें टोल फ्री नंबर 1950 तथा निर्वाचन कार्यालय को टेलीफोन नंबर 0788-2210180 पर किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना तथा किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करने की सुविधा रहेगी। आदर्श आचरण संहिता से संबंधित सभी प्रकार के आवश्यक आदेश जारी किये जा चुके है। कर्मचारी डाटाबेस पूर्ण कर लिया गया है। एम.सी.एम.सी. समिति का गठन कर लिया गया है।
बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी के जिला पदाधिकारी तथा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं नोडल अधिकारी एम.सी.सी. श्री अरविंद एक्का, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री बजरंग दुबे तथा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री हरवंश सिंह मिरी उपस्थित थे।