Breaking News :

  • January 8, 2025

ए.आर.ओ. ने ली सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर, सुपरवाइजर, बीएलओ की बैठक

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 20 मार्च 2023 : लोकसभा निर्वाचन के परिपेक्ष्य  में भारत निर्वाचन आयोग तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 67-अहिवारा (अ.जा.) के एआरओ श्री सोनल डेविड द्वारा सेक्टर ऑफिसर, सुपरवाइजर, बीएलओ की संयुक्त बैठक नंदिनी नगर कालेज एवं भिलाई 03 कालेज में ली गई। बैठक में मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने तथा भरी गर्मी के समय मतदान तिथि 07 मई को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केंद्र में पीने का पानी की पर्याप्त व्यवस्था ,शाइनएज लगाए जाने, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रेम्प व व्हीलचेयर की व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था, महिला-पुरुष मतदाता हेतु पृथक-पृथक शौचालय के उपाय करने हेतु निर्देश दिए स सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित कर अपने सेक्टर के अंतर्गत रूट मैप अनुसार मौका जाकर मूलभूत जानकरी एकत्रित करने निर्देशित किया, सम्पूर्ण ट्रेनिंग में तहसीलदार धमधा एवं नायब भिलाई 03 सहित मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण दिए जाने में सहयोग किया।

*आगामी कट ऑफ़ डेट दिनांक 01 अप्रैल 2024 की स्थिति में 18 साल की उम्र पूरा कर रहे लोगों का भी नाम जुड़ेगा मतदाता सूची में*

सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि दिनांक 01 अप्रैल 2024 की कट ऑफ डेट की स्थिति में जिस व्यक्ति का उम्र 18 साल पूरा हो रहा है. ऐसे सभी व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ें. उनका प्री एप्लीकेशन ठस्व् ंचच के माध्यम से आगामी एक सप्ताह में भरकर पूर्ण करें. ऐसे व्यक्ति स्वयं भी टवजमत भ्मसचसपदम ंचच, छंजपवदंस टवजमत ैमतअपबम च्वतजंस आदि के माध्यम से स्वयं आवेदन कर सकते हैं. जिससे आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान से वंचित न हो।

*थ्ैज्ध्ैैज्ध्टैज् जमंउ की भी ली गई बैठक*

सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अहिवारा विधानसभा हेतु नियुक्त सभी उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल के सभी दल प्रमुख व सदस्यों की बैठक भी इस दौरान लिया गया एवं उन्हें भारत निर्वाचन आयोग एवं रिटर्निंग ऑफिसर एवं कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी महो. दुर्ग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप एसओपी का पालन करते हुए कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

Read Previous

बारिश से हुई फसल नुकसान देखने कलेक्टर पहुंची खेतों में

Read Next

मतदाता जागरूकता के लिए भिलाई में निकाली गई वाहन रैली

error: Content is protected !!