तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 21 मार्च 2023 : जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा क्षेत्र 66 वैशालीनगर के फ्लाईंग स्काड दल (एफएसटी), स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) और वीएसटी दल की बैठक संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन प्रकिया के दौरान निर्वाचन-क्षेत्रों में अत्यधिक प्रचार खर्चों, रिश्वत मदों का नगद या वस्तु रूप में वितरण, अवैध शस्त्रों, शराब या असामाजिक तत्वों आदि के आवाजाही पर नजर रखने के लिए गठित दल पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करें। कहीं भी शिकायत मिलने पर बिना किसी दबाव में निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करें। उन्होंने एफएसटी और एसएसटी दलों को कार्यस्थल पर आने और जाने का समय को रजिस्टर में नियमित एंट्री भी करने कहा।
उन्होंने अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में लाए जाने वाले नगदी, अवैध शराब, कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखें। साथ ही संदेहास्पद वस्तुओं की वीडियोग्राफी कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश ध्रुव सहित संबंधित अधिकारी एफएसटी, एसएसटी एवं वीएसटी के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।