Breaking News :

  • January 8, 2025

स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 30 मार्च 2023 : लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत जिले में निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने के लिए स्थैतिक निगरानी दल की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य को दृष्टिगत रखते हुए स्थैतिक निगरानी दल के साथ वीडियोग्राफर की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेशानुसार दुर्ग जिले के अंतर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए 51 स्थैतिक निगरानी दल प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62-पाटन के एसएसटी पाईंट महादेव घाट नदी के पास थाना क्षेत्र अमलेश्वर के लिए दल प्रभारी उप अभियंता नगर पंचायत पाटन श्री थानेश्वर वर्मा एवं सहायक श्रमायुक्त श्रम निरीक्षक श्री अमित कुमार चिराम को नियुक्त किया गया है। इनके साथ वीडियोग्राफर श्री मनीष की ड्यूटी लगाई गई है। सहायक श्रमायुक्त श्रम निरीक्षक श्री महेन्द्र पाल के साथ  वीडियोग्राफर श्री खिलेश की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसटी पाईंट कुम्हारी टोल प्लाजा के लिए कार्यपालन अभियंता नगर निगम भिलाई जोन-4 के दल प्रभारी श्री अखिलेश चंद्राकर के साथ वीडियोग्राफर श्री मिथलेश कुमार, ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण उप अभियंता कार्यपालन अभियंता दल प्रभारी श्री राजेन्द्र कुमार कसेर के साथ वीडियोग्राफर श्री सत्यम कुमार, सेठ रतन चंद्र सुराना कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के दल प्रभारी सहायक प्राध्यापक डॉ.उमेश वैद्य के साथ वीडियोग्राफर श्री रूपेन्द्र कुमार। एसएसटी पाईंट बेल्हारी पाटन चौक थाना क्षेत्र जामगांव आर के लिए अनुभाग अधिकारी श्री श्रीधर जोशी के साथ वीडियोग्राफर श्री शुभम ठाकुर, स्टेशन अधिकारी श्री सुगंध चौधरी के साथ वीडियोग्राफर श्री मनीष कुमार, अनुभाग अधिकारी श्री रोमन कुमार सिन्हा के वीडियोग्राफर श्री सोहम साहू की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 63-दुर्ग ग्रामीण के एसएसटी पाईंट कौही (नदी के आगे भखारा जिला धमतरी मार्ग की तरफ) थाना क्षेत्र रानीतराई के लिए कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के सहायक प्राध्यापक श्री पंकज कुमार जैन को एसएसटी दल का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके वीडियोग्राफर श्री हेमंत रहेंगे। जिला कार्यालय खनिज शाखा खनिज सुपरवाईजर श्री अशोक कुमार गुप्ता के वीडियोग्राफर श्री प्रवीण ठाकुर, वाणिज्यकर अधिकारी दुर्ग वृत्त श्री ओम प्रकाश साहू के वीडियोग्राफर श्री हेमंत की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसटी पाईंट तरीघाट (नदी के पास) अभनपुर जिला रायपुर मार्ग की ओर थाना क्षेत्र पाटन के लिए शासकीय महाविद्यालय जामुल के सहायक प्राध्यापक डॉ.संजय परगनिहा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, इनके वीडियोग्राफर श्री राकेश रंजन रहेंगे। उप निरीक्षक नगर पालिक निगम रिसाली श्री किशोर कुमार रामटेके के वीडियोग्राफर श्री कान्हा देवांगन, शासकीय चंदुलाल चंद्राकर महाविद्यालय पाटन के सहायक प्राध्यापक श्री जितेन्द्र कुमार के वीडियोग्राफर श्री राकेश रंजन की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसटी पाईंट अण्डा बालोद मार्ग (नागनदाई मंदिर के पास) थाना क्षेत्र अण्डा के लिए सेक्शन अधिकारी श्री राजेश्वर डी एवं अनुभाग अधिकारी श्री रियाज अख्तर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके वीडियोग्राफर श्री सौरभ साहू रहेंगे। अनुभाग अधिकारी श्री विजय कुमार सिंह के वीडियोग्राफर श्री राहूल कुमार की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64-दुर्ग शहर के एसएसटी पाईंट इंदिरा नगर उतई (उतई धनोरा मार्ग) थाना क्षेत्र उतई के लिए शासकीय महाविद्यालय पेण्ड्रावन के सहायक प्राध्यापक श्री अनिल कुमार देवांगन एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क व सेवाकर प्रभाग-2 भिलाई कार्यकारी सहायक कार्यालय सहायक श्री रौनक गजेन्द्र को नियुक्त किया गया है। इनके वीडियोग्राफर श्री नमन रहेंगे। लोक निर्माण विभाग दुर्ग संभाग उप अभियंता कार्यपालन अभियंता श्री मनीष तिवारी के वीडियोग्राफर श्री कुलदीप कुर्रे की ड्यूटी लगाई गई है।  एसएसटी पाईंट अंजोरा बाईपास तिराहा थाना क्षेत्र चौकी अंजोरा के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री क्षीरसागर पटेल के वीडियोग्राफर श्री महेश यादव, शासकीय महाविद्यालय रिसाली के सहायक प्राध्यापक श्री लिनेन्द्र कुमार वर्मा के वीडियोग्राफर श्री ऋषि राज निर्मलकर, वाणिज्य कर निरीक्षक वाणिज्यकर अधिकारी श्री गोशिवेंद्र टांडे के वीडियोग्राफर श्री जय देशमुख की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसटी पाईंट जालबांधा तिराहा थाना क्षेत्र बोरी के लिए अनुभाग अधिकारी श्री शकील अहमद एवं वरिष्ठ संचालक श्री चंद्र शेखर नामदेव को नियुक्त किया गया है। इनके वीडियोग्राफर श्री आशुतोष रहेंगे। निरीक्षक एस्टेट श्री अजय बनर्जी के वीडियोग्राफर श्री समीर चिमोटे की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 65-भिलाई नगर के एसएसटी पाईंट उमदा जरवाय मार्ग थाना क्षेत्र पुरानी भिलाई के लिए शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर सहायक प्राध्यापक श्री ऐश्वर्य सिंह ठाकुर एवं ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण उप अभियंता अधीक्षण अभियंता श्री बी.चंद्रशेखर राव के वीडियोग्राफर श्री मीत वाजपेयी, शासकीय महाविद्यालय रिसाली के सहायक प्राध्यापक श्री वेदप्रकाश सिंह के वीडियोग्राफर श्री यशस्वी यदू। एसएसटी पाईंट अंजोरा ढाबा के पास थाना क्षेत्र चौकी नगपुरा के लिए वाणिज्यक कर वाणिज्य कर अधिकारी श्री सतीश विनायक एवं सेठ रतन चंद्र सुराना कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री नीलेश कुमार तिवारी के वीडियोग्राफर श्री प्रताप कुंभकार, कार्यालय सहायक आयुक्त कार्यकारी सहायक श्री अमित कुमार के वीडियोग्राफर श्री धरम ढीमर की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसटी पाईंट लिटिया सेमरिया मोहंदी चौकी थाना क्षेत्र चौकी लिटिया के लिए वरिष्ठ संचालक श्री संजय कुमार वर्मा एवं श्रम कल्याण अधिकारी श्री सुखचंद के वीडियोग्राफर श्री दीपक नागवंशी, सहायक प्रबंधक श्री विवेक मिश्रा के वीडियोग्राफर मोहित ध्रुव की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66-वैशाली नगर के एसएसटी पाईंट ठेलका चौक थाना क्षेत्र धमधा के लिए राजस्व निरीक्षक श्री रमेश कुमार वर्मा एवं आई आर विभाग बीएसपी श्री प्रवीण शर्मा के वीडियोग्राफर श्री संजय प्रसाद, कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर सहायक प्राध्यापक श्री विनय शर्मा के वीडियोग्राफर श्री नंदलाल की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसटी पाईंट धमधा बेमेतरा गंडई तिराहा थाना क्षेत्र धमधा के लिए संभागीय उपायुक्त वाणिज्यक कर निरीक्षक श्री मिथलेश पार्कर एवं नगर पालिक निगम उप अभियंता श्री करण यादव के वीडियोग्राफर श्री वैभव यादव, सहायक अभियंता श्री शुभम मिश्रा के वीडियोग्राफर श्री चित्रांश की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसटी पाईंट दारगांव धौराभाठा चौक थाना क्षेत्र धमधा के लिए श्रम कल्याण अधिकारी श्री कालीदास बघेल एवं राजेश कुमार मौर्य के वीडियोग्राफर श्री जतिन्द्र सोनटके, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी श्री रूहेल सिंह के वीडियोग्राफर श्री प्रणय चंद्राकर की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67-अहिवारा के एसएसटी पाईंट मोहरेंगा चौक थाना क्षेत्र नंदनी के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री गणेश रामनायक के वीडियोग्राफर श्री गुलशन वर्मा, उप अभियंता सहायक अभियंता श्री हरीश श्रीवास्तव के वीडियोग्राफर श्री लाल राम साहू, शासकीय नागरिक कल्याण महाविद्यालय नंदिनी नगर के सहायक प्राध्यापक श्री देवेश कुमार  गजपाल के वीडियोग्राफर श्री टिकेश्वर साहू की ड्यूटी लगाई गई है। एसएसटी पाईंट मलपुरी कलाचौक थाना क्षेत्र नंदनी के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री शोएब मोहम्मद एवं उप अभियंता श्री यशवंत कुमार प्रीतम के वीडियोग्राफर श्री विक्की साहू, उप संचालक खाद्य एवं औषधी प्रशासन निरीक्षक श्री बृजराज सिंह औषधि को नियुक्त किया गया है, वीडियोग्राफर श्री डोपेन्द्र की ड्यूटी लगाई गई है।

Read Previous

सीआईएसएफ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 30 यूनिट ब्लड एकत्रित

Read Next

शिवनाथ में गंदा पानी को रोकने के लिए दो स्थानों पर होगा सिवरेज प्लान्ट का निर्माणः

error: Content is protected !!