Breaking News :

  • January 6, 2025

विधानसभा 64 दुर्ग शहर के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 10 अप्रैल 2023 : जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के सुचारू संचालन हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर संशोधित आदेश जारी किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 64 दुर्ग शहर अंतर्गत सेक्टर क्रमांक 02 एवं सेक्टर क्रमांक 21 को 2-2 भागों में विभक्त किया गया है। सेक्टर 2 के 11 मतदान केंद्रों हेतु संजय सिंह श्रम अधिकारी सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय जिला दुर्ग को एवं सेक्टर 2ए के 8 मतदान केंद्रों हेतु हृदेश शर्मा मार्केटिंग ऑफिसर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सेक्टर 21 के 6 मतदान केंद्रों हेतु राजेश कुमार शर्मा सहायक जिला आबकारी अधिकारी को एवं सेक्टर 21ए के 12 मतदान केंद्रों के लिए ईश्वरी लाल देशमुख उप अभियंता अ.वि.अ. लोक निर्माण विभाग सेतु उपसंभाग दुर्ग को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Read Previous

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ दुर्ग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्याऊ घर का शुभारंभ।

Read Next

मतदान दलों का प्रशिक्षण 12 एवं 13 अप्रैल को बीआईटी दुर्ग में

error: Content is protected !!