Breaking News :

  • January 8, 2025

नामांकन के प्रथम दिवस में एक नामांकन जमा

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 12 अप्रैल 2023 : लोकसभा चुनाव-2024 के तृतीय चरण के अंतर्गत नामांकन जमा करने के प्रथम दिवस संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए एक नामांकन जमा हुआ। श्री श्याम सुंदर साहू लोकतंत्र कांग्रेस पार्टी से नामांकन जमा किया। आज जिनके नाम से नामांकन पत्र खरीदे गए उनमें श्री हरिश्चंद्र निर्दलीय, श्री सुखदेव टंडन राष्ट्रीय जर्नलिस्ट पार्टी, श्री अरुण कुमार जोशी निर्दलीय, श्री श्याम सुंदर साहू लोकतंत्र कांग्रेस पार्टी, श्री शंकर ठाकुर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, श्री विजय बघेल भा.ज.पा., श्री हरिश्चंद्र ठाकुर निर्दलीय, श्री अनूप कुमार पांडे निर्दलीय, श्री बलदेव सिंह साहू निर्दलीय, श्री यशवंत कुमार साहू भारतीय शक्ति योजना पार्टी, श्री अलीहुसेन सिद्दकी निर्दलीय, श्री विकास शर्मा निर्दलीय, श्री राजेन्द्र साहू इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्रीमती सविता बंजारे शक्ति सेना भारत देश, सुश्री पुष्पा मेरिया निर्दलीय और अंशिका जैन निर्दलीय शामिल है।

Read Previous

कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारी व मतदान दलों के प्रशिक्षण का लिया जायजा

Read Next

मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार है, इससे हमारा और देश का भविष्य निर्धारित होता है-कमिश्नर

error: Content is protected !!