Breaking News :

  • January 10, 2025

शहर और नेहरू नगर में खुलेआम बेखौफ खुले में मदिरा सेवन प्रेमियों पर तत्काल प्रभावशाली कदम उठा कर शासन रोक लगाए – देविंदर भाटिया

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 13 अप्रैल 2023 :  भिलाई नेहरू नगर व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने १२ अप्रैल २०२४ को स्थानीय थाना प्रभारी श्री राजेश मिश्राजी सुपेला में मुलाकात कर नेहरू नगर में आये दिन शाम ढले मदिरा प्रेमी खुले में शराब का सेवन कर वातावरण को दूषित करने की जानकारी दी I तथा इस पर सख्त कदम उठाने हेतु निवेदन किया I नेहरू नगर व्यापारी संघ के अध्यक्ष देविंदर भाटिया ने बताया क़ि नेहरू नगर में कई स्थानों में खुले आम मदिरा सेवन खुले स्थानों , पार्किंग में शाम ढले बेखौफ करते हुए चार पहिया , दो पहिया वाहनों में लोग एकत्रित हो जाते है , मदिरा सेवन की शिकायत स्थानीय रहवासियों द्वारा निरंतर पिछले कई महीनों से आ रही है । इसकी जानकारी मौखिक रूप से पुलिस प्रशासन को दी जाती रही है ।

भाटियाजी ने बताया क़ि नेहरू नगर व्यापारी संघ द्वारा 2020 को व्हिसल ब्लोअर गश्त टीम का गठन किया गया था , टीम द्वारा सप्ताह में दो बार स्थल में चहल पहल कर एवम व्हिसल से सिटी बजा कर माहौल को बदलने का प्रयास किया जाता रहा है जिसके कारण माहौल में कुछ सुधार हुआ था ,पुनः कुछ समय के लिए यह टीम कार्य प्रारम्भ करने का विचार कर रही है ,पुर्व में भी पुलिस विभाग से निरंतर सहयोग प्राप्त होता रहा है,परंतु फिर भी पुलिस की गाड़ी के जाने के बाद भी वहां जमघट मचा रहता है । हालांकि शहर के कई स्थानों में इस स्थिति से रहवासी और व्यापारी बंधू परेशान है ,कई बार गाली गलोच और झगडे क़ि स्थिति बन जाती है I नेहरू नगर व्यापारी संघ ने पुलिस प्रशासन को नेहरू नगर के ऐसे क्षेत्रो को चिन्हांकित कर पत्र सौपा , व्यापारी संघ के महासचिव जगदीश आहूजा ने पुलिस प्रशासन को गश्त टीम बढ़ाने हेतु निवेदन किया और आवश्यक कदम अविलम्ब उठाने हेतु आग्रह किया जिससे थाना प्रभारी श्री राजेश मिश्राजी ने सहज स्वीकार कर विभाग को निर्देशित किया I सह सचिव हर्ष चंदेल ने होटल और गुमटी व्यापारी बंधुओं से अपील की है कि ऐसे शराब का सेवन करने वालो को प्रतिष्ठान के सामने जगह दे कर खान पीन की सामग्री दे कर प्रोहतसान न करें । व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष देविंदर सिंह भाटिया , महसचिव जगदीश आहूजा , सह – सचिव हर्ष चंदेल , कार्यकारणी सदस्य एम् डी अग्रवाल उपस्थित थे I

Read Previous

मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार है, इससे हमारा और देश का भविष्य निर्धारित होता है-कमिश्नर

Read Next

जिला प्रशासन ने मतदान जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए ’सेंचुरी वोटिंग’ क्रिकेट मैच का किया आयोजन

error: Content is protected !!