Breaking News :

  • January 4, 2025

नामांकन के अंतिम दिन 8 अभ्यर्थियों ने किये नामांकन पत्र जमा

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 19 अप्रैल 2023 :लोकसभा चुनाव 2024 के तृतीय चरण के अंतर्गत नामांकन जमा करने के अंतिम दिवस संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए कुल 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किये। जिसमें श्री शीतकरण महिलवार आजाद समाज पार्टी, श्री विकास शर्मा लोकशाही एकता पार्टी, श्री भागबली सिवारे निर्दलीय, श्री संतोष कुमार मारकण्डे निर्दलीय, श्री ध्रुव कुमार सोनी निर्दलीय, श्री हरिशचंद ठाकुर निर्दलीय, श्री मनोज ध्रुव छत्तीसगढ़ विकास गंगा पार्टी और श्री प्रदीप टाईटस इंडिया प्रजाबंधु पार्टी शामिल है। अब तक 27 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किये।

Read Previous

निर्वाचन व्यय की सतत मानीटरिंग एवं रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश

Read Next

आबकारी विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बस स्टैंड, होटल एवं ढाबों में आकस्मिक दबिश

error: Content is protected !!