तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 21 अप्रैल 2023 : जिला चिकित्सालय के अंतर्गत मातृत्व शिशु विभाग के गयनिक प्रमुख और लेबर रूम की सिस्टर इंचार्ज ममता शर्मा को एक फेटल डॉप्लर जीवन दीप समिति के स्थाई सदस्य दिलीप ठाकुर द्वारा प्रदान किया गया है। मशीन गर्भस्थ शिशु के ह्रदय के धड़कन के अवलोकन हेतु महत्व पूर्ण और उपयोगी होता है। विदित हो की इसके पूर्व भी दिलीप ठाकुर द्वारा फेटल डॉप्लर मशीन उपलब्ध की गई थी। ये मशीन जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. ए.के. साहू के हाथो से तत्संबंधित विभाग में सौपा गया। इस अवसर पर आरएमओ डॉ. ए.के. यादव डॉ. आर.क.े नायक डॉ.संजय बालबेंद्रे जीवन दीप समिति के स्थाई सदस्य दिलीप ठाकुर मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर डॉ. ममता पांडे, ममता शर्मा स्टोर इंचार्ज रमन गंधर्व उपस्थित थे।