तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 01 मई 2023 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले में लोकसभा आम चुनाव-2024 अंतर्गत चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन के मार्गदर्शन में आज 1 मई, अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत श्रमिकों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर श्रमिकों को मतदान के प्रति जागरूक कर वोट देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को शपथ एवं रैली के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जनपद पंचायत पाटन में मनरेगा अन्तर्गत 104 ग्राम पंचायतों में 311 निर्माण कार्यों मंे 23,697 श्रमिक कार्यरत् हैं। वहीं जनपद पंचायत धमधा में 119 ग्राम पंचायतों में 376 निर्माण कार्यों में 22,629 श्रमिक कार्यरत हैं एवं जनपद पंचायत दुर्ग में 73 ग्राम पंचायतों में 281 निर्माण कार्यों में 17,472 श्रमिक कार्यरत हैं। इस प्रकार जिले में कुल 63,798 श्रमिक प्रतिदिन कार्य कर रहे हैं। मतदान जन जागरूकता अभियान के तहत श्रमिकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित कर अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया।
अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत छावनी जनपद पंचायत पाटन में लगभग 150 श्रमिकों को अजय सिंह राठौर, विजय राठौर, नयना ,ममता, योगिता, श्रेया, अर्नव, सरपंच चौती बाई यादव सचिव दिनेश साहू के विशेष सहयोग से गरम-गरम भोजन परोसा गया। जिसमें खीर, पुड़ी दो सब्जी चांवल का भोजन आहार देकर श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दी गई एवं मतदान के लिए जन-जागरूकता अभियान एवं रैली तथा शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोजगार सहायक भूपेन्द्र मेट देवेश वर्मा, पूर्णिमा धीवर, अन्य मजदूर कामेश्वरी, पूर्णिमा, देव कुंवर, विप्लव, टेकराम, जानकी, हेमा, शशि, सुमन, इंद्राणी, दुर्गा, बिशेशर, जितेश, मनीराम, गंगाराम, देवकी, दुर्गा, साहिल, सुरेश, दुष्यंत, नंदनी आदि श्रमिक उपस्थित रहें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा डालिमलता नाग, सरपंच दुलारी बाई यादव, पूर्व सरपंच रोशनी मिश्रा, सचिव प्रदीप कुमार चंद्राकर, रोजगार सहायक निशांत सोनबोईर, चंपालाल यादव, आशा साहू, सनूत कुर्रे, शिव कुमार साहू, केशव साहू, तिलेश्वरी साहू सहित 300 से अधिक मनरेगा मजदूर उपस्थित थे।