तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 02 मई 2023 :कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में मतदान दलों को उपलब्ध करायी जाने वाली मतदाता सूची का अवलोकन किया। केंद्र में मतदाता सूची को चिन्हांकित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। जो कि मतदान दलों को मतदाता सूची उपलब्ध करायेगी। ताकि वह मतदान का कार्य सुचारू रूप से कर सके। इस दौरान नोडल अधिकारी हरवंश सिंह मिरी व सहायक नोडल अधिकारी आदित्य कुंजाम के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।