तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 07 मई 2023 : दिव्यांग एवं 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदाता रथ की सुविधा मुहैया कराई गई है। वरिष्ठ मतदाताओं ने कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनजर मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल, मेडिकल सुविधा व अन्य पेय पदार्थों की व्यवस्था की गई है। उन्हें बहुत खुशी है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर पा रहे है। निःशुल्क परिवहन के जरिए उन्हें आवास स्थल से मतदान केंद्र तथा मतदान के बाद घर तक छोड़ा जा रहा है।