Breaking News :

  • December 29, 2024

२४ मई २४ नेहरू नगर भिलाई/जोन १ नगर पालिका निगम नेहरू नगर और नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने २४ मई २४ को नेहरू नगर स्थित भेलवा उद्यान के संधारण हेतु संयुक्त निरक्षण कर २५ मई से पेड़ो की ट्रिमिंग और साफ सफाई कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 24 मई 2023 : भैलवा उद्यान के निरक्षण हेतु सर्वप्रथम उद्यान का भ्रमण कर साफ सफाई,पेड़ो की छटाई,झूले,शौचालय, तालाब ,बाउंड्री की दीवाल,प्रकाश व्यवस्था ,बिखरे और टूटे फूटे पड़ी सामग्रियों ,आदि बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन और नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने संयुक्त निरक्षण किया । एसोसिएशन के महासचिव देविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि २२ मई को जोन आयुक्त से चर्चा के बाद पूर्व निर्धारित निरक्षण के बाद उद्यान में ही संयुक्त बैठक कर चर्चा कर संधारण कार्य का कार्य वर्गीकरण कर तत्काल प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया । निगम जोन आयुक्त श्री रवि सिन्हा के साथ निगम जोन कार्यलय के अधिकारी निरक्षण के समय आवश्यक बिंदुओं को नोट करते रहे ।

प्राथमिकता अनुसार सर्वप्रथम पेड़ो की ट्रिमिंग, उद्यान की साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था , टूटे और बिखरे सामग्रियों को हटाने के कार्य को चिन्हांकित कर प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया । निगम की ओर से जोन आयुक्त रवि सिन्हा, नितेश मेश्राम, अर्पित बंजारे,अंकित सक्सेना,पुरुषुतम सिंह, एसोसिएशन की ओर से देविंदर सिंह भाटिया, आर. सी.सिंह, अरुण जलान,ललिता पिल्ले , मीरा गुप्ता,दिनेश सिंघल,कमलेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे ।

Read Previous

ओडिशा राज्य के टीम द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका गतिविधि का किया गया अवलोकन

Read Next

जिला स्तरीय समर कैम्प का शुभारंभ

error: Content is protected !!