तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 31 मई 2023 : यातायात पुलिस विभाग के साथ नेहरू नगर रेसीडेंट्स एसोसिएशन की बैठक 30 मई’24 को रात्रि 9:30 से 11 बजे हुई , जिसमे सर्वप्रथम पुलिस उपाधीक्षक कार्यलय में चर्चा हुई, चर्चा और सर्वेक्षण में यातयात विभाग से सी.एस.पी श्री सदानंद बिंद्रा ,श्री विजय शर्मा,सिग्नल स्टाफ , नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोससएशन के महासचिव देविंदर सिंह भाटिया , कोषाध्यक्ष मुकेश जैन , सह – सचिव सतीश अग्रवाल , कार्यकारणी सदस्य यतीन्द्र पुरंग , अरुण जलान उपस्थिति थे ।
एसोसिएशन ने मुख्य रूप से नेहरू नगर चौक के यातायात को सुगम बनाने हेतु आवश्यक 5 बिंदुओं पर यातायात पुलिस विभाग को सुझाव दिए प्रतिनिधि मंडल में सतीश अग्रवालजी ने बड़े वाहनों को सड़क के मध्य में रखने , मुकेश जैनजी ने रायपुर की ओर से आ रही वाहनों को सिग्नल पोल तक रुकने के लिए डिवाइडर की लंबाई कम कर पुननिर्माण ,अरुण जलानजी ने रात्रि समय मे रायपुर-राजनादगांव की ओर से आ जा रही वाहनों के लिए पृथक से सिग्नल समय को ऑटोमेशन कंट्रोल पद्दति , यतीन्द्र पुरंग जी ने चौक पर पुल के नीचे पर्याप्त रौशनी , देविंदर भाटिया ने रात्रि में जाम लगने के निराकरण हेतु सिग्नल समय को रात्रि 11 बजे रखने हेतु एसोसिएशन की ओर से बात रखी । चर्चा पश्चात नेहरू नगर चौक पर सी.एस.पी श्री सदानंद बिंद्रा जी के नेतृत्व में सर्वेक्षण किया गया ,श्री सदानंदजी ने नेहरू नगर चौक से गुरुद्वारा चौक तक पैदल चल कर स्थिति का जायजा लिया और कहा कि सुरक्षा और यातयात सुगमता के दृष्टि कोण से हर पहलु पर विभाग ध्यान रख रहा है और बेहतरी के लिए आ रहे सुझावों पर निश्चित विचार किया जायेगा । स्थल पर सिग्नल टाइमर को पुनः चेक किया गया । एसोसिएशन के महासचिव देविंदर भाटिया ने बताया कि नेहरू नगर चौक में बड़े वाहनो का दबाव अत्यधिक हो गया है चूँकि खुर्सीपार चौक के बाद ओवर ब्रिज का उपयोग कर वाहन नेहरू नगर चौक में ही रुकते है , साथ ही नेहरू ,स्मृति नगर , जुनवानी क्षेत्र में चिकत्सालय , विज्ञा , इंजीनरिंग ,मेडिकल , ITI जैसे शिक्षा केंद्र ,मॉल , होटल , रेस्टुरेंट के कारण निरंतर आवागमन बढ़ रहा है , बंगलोर और अन्य बड़े शहरो के उद्धारण सामने है जहाँ संस्थाओ के बढ़ने से यातायात में अक्सर बड़े जाम रहते है ,छत्तीसगढ़ प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है ।
एसोसिएशन ने यातायात विभाग में सिग्नल चौक में गर्मी और बारिश में कार्यरत कर्मचारियों के प्रति सहानभूति जताई और हाल ही में भनपुरी यातायात थाना में पोस्टेड जवान भागीरथी कंवर ने गर्मी के चलते दम तोड़ दिया उनको श्रदांजलि दी । संयुक्त सर्वेक्षण के पश्चात ट्रैफिक सिग्नल की देखरेख और नियंत्रण कर रही एजेंसी से जल्द मुलाकात कर पुनः सिग्नल समय और तकनीकी उपयोग के बारे में चर्चा कर अंतिम निर्णय लिया जाना तय हुआ ।