Breaking News :

  • December 28, 2024

जिला चिकित्सालय दुर्ग में फाईब्राइड पीड़ित मरीज का सफल ऑपरेशन

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 01 जून 2023 : स्व. श्री पाडुरंग रामाराव डोनगांवकर जिला चिकित्सालय दुर्ग में जिला जशपुर के मरीज का बच्चा दानी में गोला (फाइब्राइड) को निकाला गया। मरीज को बहुत दिनों से पेट में दर्द, माहवारी में अत्याधिक रक्त स्त्राव, बार-बार पेशाब का रूकना ये शिकायत था, कई प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए गयी, अत्यधिक खर्च के कारण ईलाज नहीं करा पायी। इसके बाद जिला अस्पताल दुर्ग में आयी। जहां मरीज का जांच पश्चात् आपरेशन के दौरान 3 किलो का गोला निकाला गया, जो पेट में पुरा फैला हुआ था। छाती तक था जो फेफड़ों को भी दबा रहा था जिससे मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रहा था। मरीज को 20 मई 2024 को भर्ती कर सभी जांच कराने के बाद 30 मई 2024 को ऑपरेशन किया गया। महिला आपरेशन पश्चात् स्वास्थ्य लाभ ले रही है। मरीज के ऑपरेशन सिविल सर्जन एवं डॉ. ममता पाण्डेय के मार्गदर्शन में डॉ. बी. आर.साहू, स्त्री रोग विशेषज्ञ, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. संजय वालवान्द्रे, डॉ. पूजा वर्मा, स्टाफ नर्स बिंदु, अमीत, कीति कुर्रे, राजेश महिलांगे, यशोदा पटेल एवं ओ.टी. इंचार्ज श्रीमती मंजु नागरे उपस्थित थे। आर.एम.ओ. डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. ओ.पी. वर्मा अस्पताल सलाहकार एवं श्री दिलीप ठाकुर आजीवन सदस्य एवं श्री प्रशांत डोनगांवकर मानद सदस्य जीवनदीप समिति के द्वारा सभी को सफल आपरेशन हेतु बधाई दी गयी।

Read Previous

01 से 30 जून तक बाल श्रम हेतु विशेष अभियान

Read Next

ईटीपीबीएस के माध्यम से अब तक 938 डाक मतपत्र प्राप्त हुए

error: Content is protected !!