Breaking News :

  • December 28, 2024

ईटीपीबीएस के माध्यम से अब तक 938 डाक मतपत्र प्राप्त हुए

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 01 जून 2023 : लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के अंतर्गत सैन्य एवं केन्द्रीय सशस्त्र सेवाओं में तैनात सेवा मतदाताओं से ईटीपीबीएस के माध्यम से डाक मतपत्र मुख्य जिला दुर्ग को 31 मई 2024 तक 933 डाक मतपत्र प्राप्त हुये थे। 01 जून 2024 को 05 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है, 01 जून की स्थिति में कुल 938 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। अब केवल सेवा मतदाताओं से प्राप्त ईटीपीबीएस के माध्यम से डाक मतपत्र मतगणना तिथि 04 जून 2024 को सुबह 7.59 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे।

Read Previous

जिला चिकित्सालय दुर्ग में फाईब्राइड पीड़ित मरीज का सफल ऑपरेशन

Read Next

बहुत से गरीबों को ‘दो जून की रोटी’ भी नसीब नहीं होती, अतः अन्न की बर्बादी रोकें और दाने दाने को सहेजें

error: Content is protected !!