Breaking News :

  • December 28, 2024

जिला देवांगन समाज के प्रतिनिधियों ने सांसद विजय बघेल को दी शुभकामनाएं

तोपचंद न्यूज़ डॉट कॉम 06 जून 2023 : भिलाई/दुर्ग : आज दुर्ग जिला देवांगन समाज के प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने दुर्ग जिला के नव निर्वाचित सदस्यों ने उनके निवास पर भेंट कर दुर्ग लोक सभा के सांसद माननीय विजय बघेल को उनके रिकार्ड मतों से विजयी होने पर शुभकामनाएं ज्ञापित किया। उनके दोबारा सांसद बनने एवम् प्रदेश में भी प्रचंड बहुमत से विजय होने पर बधाई दी गई। ज्ञातव्य हो की माननीय विजय बघेल ने अपने जीत के पुराने रिकॉर्ड के मार्जिन को तोड़ते हुए इस बार ऐतिहासिक विजय प्राप्त किया है।
इस अवसर पर उन्हें आगामी 16 जून रविवार को दुर्ग जिला देवांगन समाज एवम् दुर्ग शहर ब्लॉक देवांगन समाज के संयुक्त तत्वावधान मेआयोजित स्व.झाडूराम देवांगन स्मृति प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य के लिए आमंत्रण सौंपा गया। इस प्रतिनिधि मण्डल में श्री धनुष देवांगन जिला सचिव, राजेन्द्र लिमजे कोषाध्यक्ष, राकेश देवांगन अध्यक्ष दुर्ग शहर देवांगन समाज, खुमान सिंह देवांगन कार्यालय सचिव, मंगतु राम देवांगन संयुक्त कोषाध्यक्ष, हरि प्रसाद, प्रह्लाद देवांगन, दीपक देवांगन जिला कार्यकारिणी सदस्य एवम् सामाजिक जन काफी संख्या में उपस्थित थे।

Read Previous

बाढ़ एवं आपदा प्रबंधन हेतु जिला कार्यालय दुर्ग में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

Read Next

विश्व पर्यावरण दिवस पर दुर्ग वन मंडल का जिला स्तरीय रैली एवं पौधारोपण कार्यक्रम

error: Content is protected !!